सैफ के बेटे का इंस्टा डेब्यू, कुछ घंटों में मिले लाखों फॉलोअर्स, करीना बोलीं- साथ काम करेंगे

30 APR 2024

Credit: @IbrahimAliKhan

सैफ अली खान के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान ने फाइनली इंस्टाग्राम पर डेब्यू कर लिया है. 

इंस्टा पर इब्राहिम 

इब्राहिम ने बेहद स्टाइलिश एंट्री मारी है. उन्होंने कुछ फोटोज शेयर की हैं जहां उनका लुक बेहद कूल लगा है. 

इब्राहिम ने फोटोज में ग्रीन पोलो टीशर्ट के साथ बेज पैंट पहने दिखे. वहीं ग्रीन स्नीकर्स मैच किए. 

दूसरे फोटो में इब्राहिम स्पोर्टी लुक लिए दिखे. व्हाइट शर्ट और शॉर्ट्स के साथ मरून स्वेटर गले से बांधे वो बेहद हैंडसम लगे. 

इब्राहिम जल्द ही बॉलीवुड में सरजमीन फिल्म से डेब्यू करने वाले हैं. ये वजह है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने का सोचा. 

इब्राहिम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर डेब्यू के कुछ घंटों में ही 580K यानी 5 लाख 80 हजार फॉलोअर्स हो गए हैं. 

इब्राहिम के पहले पोस्ट पर करीना कपूर ने भी कमेंट किया- इग्गी चलो जल्द ही साथ में काम करेंगे. 

फोटोज पोस्ट कर इब्राहिम ने कैप्शन लिखा- लेगेसी, मैं अपनी खुद बनाऊंगा. और इसकी शुरुआत हो गई है. 

इब्राहिम के पोस्ट पर फैंस भी कमेंट कर अपना एक्साइटमेंट शो कर रहे हैं, और लिख रहे हैं- फाइनली वो मोमेंट आ गया.