सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम खान और श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी के डेटिंग की खबरें कई दिनों से आ रही हैं, लेकिन कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया गया है.
हाल ही में दोनों मूवी डेट पर पहुंचे और एक बड़ी चूक हो गई, जिससे इनकी डेटिंग का अंदाजा लगते देर नहीं लगी.
इब्राहिम और पलक दोनों अलग-अलग पीवीआर थियेटर में बार्बी मूवी देखने पहुंचे थे. दोनों ने थियेटर से एग्जिट भी अलग अलग किया.
लेकिन बाहर आते समय इब्राहिम के हाथ में पलक का जैकेट था, ये देख सभी को ये समझते देर नहीं लगी कि दोनों अंदर साथ ही बैठे थे. हालांकि पलक किसी और दरवाजे से बाहर जा चुकी थीं.
पैप्स ने इब्राहिम से बातचीत भी की. इस दौरान सैफ के बेटे काफी कूल अंदाज में दिखे. फोन पर बात करते हुए वो बोले कि मीडिया मेरे मुंह में घुसे जा रही है.
इब्राहिम और पलक इस दौरान ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग करते दिखे थे. उनके रिलेशनशिप की खबरों ने और जोर पकड़ लिया है.
ये वीडियो अब वायरल हो रहा है. यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- मॉडल जोड़ी! दोनों बहुत खूबसूरत हैं. दूसरे ने कहा- छुपाना क्यों है भाई.
कुछ दिनों पहले ही सारा अली खान और इब्राहिम गोवा में वेकेशन के लिए गए थे. इस दौरान उनके साथ रूमर्ड गर्लफ्रेंड पलक तिवारी भी थीं.
तब भी पलक, सारा-इब्राहिम के एग्जिट करने के काफी देर बाद एयरपोर्ट से बाहर निकली थीं.