11 June 2024
Credit: Yogen Shah
सैफ अली खान के लाडले बेटे इब्राहिम अली खान और श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी अपनी डेटिंग की खबरों को लेकर चर्चा में रहते हैं. ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
दोनों अक्सर एक साथ पार्टीज में हैंगआउट करते नजर आते हैं. हालांकि, इब्राहिम और पलक ने अपने रिश्ते को कभी कंफर्म नहीं किया. पलक कई बार इंटरव्यू में कह चुकी हैं कि वो दोनों कपल नहीं है, बल्कि अच्छे दोस्त हैं.
लेकिन अब एक बार फिर पलक और इब्राहिम की डेटिंग की खबरों ने तूल पकड़ लिया है, क्योंकि बीती रात पलक को इब्राहिम के घर से निकलते हुए स्पॉट किया है.
पलक तिवारी मुंबई की बारिश में इब्राहिम से मिलने पहुंची थीं. इब्राहिम के घर के बाहर पलक को देखकर पैपराजी ने उन्हें अपने कैमरों में कैद कर लिया. लेकिन पलक पैप्स को पोज दिए बिना ही गाड़ी में बैठकर चली गईं.
बता दें कि बीते दिन सैफ के बेटे इब्राहिम अली खान ने अपने लिए एक ब्रांड न्यू लग्जरी कार BMW X5 खरीदी है. कार की कीमत 1.13 करोड़ बताई जा रही है.
इब्राहिम जब नई गाड़ी लेकर घर पहुंचे तो सबसे पहले पलक ने उनके घर पहुंचकर इब्राहिम को बधाई दी. रूमर्ड बॉयफ्रेंड इब्राहिम के घर के बाहर पलक को देखने के बाद से फैंस का मानना है कि दोनों वाकई में प्यार में हैं.
पलक के वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया- दोनों के बीच आखिर चल क्या रहा है? दूसरे ने लिखा- क्यूट कपल.
वर्कफ्रंट की बात करें तो पलक को 'किसी का भाई किसी की जान में देखा गया था. उनका बिजली-बिजली गाना भी खूब पॉपुलर हुआ.
वहीं सैफ के बेटे इब्राहिम अली बॉलीवुड में डेब्यू करने की तैयारी में हैं. जल्द ही वो बड़े पर्दे पर दिखेंगे.