श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के रिलेशनशिप की खबरें टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई हैं.
पलक और इब्राहिम 22 जुलाई को मूवी डेट एन्जॉय करने निकले. दोनों को एक ही समय पर मुंबई के जुहू में एक पीवीआर के बाहर स्पॉट किया गया.
हालांकि, दोनों ने पैपराजी को एक साथ तो पोज नहीं दिया, लेकिन वायरल वीडियो और फोटोज के बाद पलक और इब्राहिम की डेटिंग की चर्चा फिर से जोरों पर होने लगी.
मूवी डेट पर दोनों कैजुअल कूल लुक में दिखे. पलक ने जींस और क्रॉप टॉप संग स्पोर्टी जैकेट को टीम-अप किया. ओपन हेयर और न्यूड ग्लोइंग मेकअप में पलक की खूबसूरती पर फैंस की निगाहें अटक गईं.
दूसरी तरफ सैफ के लाडले बेटे इब्राहिम अली खान जींस, व्हाइट टीशर्ट में ब्लैक शर्ट में काफी हैंडसम लगे.
इब्राहिम और पलक को मूवी डेट एन्जॉय करते देख फैंस भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. दोनों के वायरल वीडियो पर फैंस कई मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- बॉलीवुड का क्यूटेस्ट कपल. दूसरे ने लिखा- दोनों साथ में काफी अच्छे लग रहे हैं. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा- सैफ अली खान को बहू मिल गई.
पलक-इब्राहिम को अलग-अलग पोज देता देखकर एक यूजर ने कहा- प्यार किया तो डरना क्या? छुपाने की जरूरत नहीं.
बता दें कि पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान काफी क्लोज फ्रेंड्स हैं. दोनों के रिलेशनशिप की खबरें अक्सर ही सुर्खियों में रहती हैं.
पलक ने हाल ही में सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में कदम रखा. वहीं, इब्राहिम के डेब्यू का फैंस को इंतजार है.