शर्टलेस हुए इब्राह‍िम, फैन्स को याद आए सैफ के जवानी के दिन, हुए फ‍िदा

31 JULY 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सैफ अली खान के छोटे बेटे इब्राहिम अली खान ने अभी तक बॉलीवुड में एंट्री नहीं मारी है, लेकिन चर्चा में खूब रहते हैं.

सैफ के डुप्लीकेट इब्राहिम 

वो जहां जाते हैं पैपराजी का अटेंशन पा ही लेते हैं. हाल ही में आई उनकी तस्वीरों ने तो तहलका ही मचा दिया. 

इब्राहिम शर्टलेस दिखाई दिए. उनकी टोन्ड बॉडी और परफेक्ट एब्स देख हर कोई कायल हो गया. फिटनेस पर हर कोई दिल हार बैठा है.

मुंबई के फुटबॉल क्लब में स्पॉट हुए इब्राहिम हल्की बारिश में भीगते हुए बाहर निकल रहे थे, कि पैपराजी ने उन्हें घेर लिया. 

इब्राहिम ने अपनी टीशर्ट पहनी और फोटोग्राफर्स को ग्रीट किया. उनके इस बिहेवियर पर हर कोई अपना दिल हार बैठा है. 

यूजर्स ने कमेंट कर इब्राहिम की तारीफों के पुल बांध डाले और उनके लुक्स को सैफ से कम्पेयर किया. 

एक ने लिखा- 90s का सैफ अली खान. दूसरे ने कहा- मां ने अच्छे संस्कार दिए हैं. कितना हम्बल है. पिता से भी ज्यादा हैंडसम है.

वहीं कई यूजर्स ने उनकी फिट बॉडी को कॉम्प्लीमेंट किया और कहा- उफ्फ, ये स्वैग, ये बॉडी. कोई इतना हैंडसम कैसे हो सकता है. 

हाल ही में इब्राहिम पलक तिवारी के साथ पीवीआर थियेटर के बाहर स्पॉट हुए थे. वो एक्ट्रेस की जैकेट हाथ में लिए हुए थे.