सैफ के बेटे इब्राहिम ने हाथ जोड़कर लगाए 'जय श्री राम' के नारे, क्यों बोले- पापा को फोन करो

15 DEC 2024

Credit iNSTAGRAM

सैफ अली खान के लाडले बेटे इब्राहिम अली खान अपने बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही फैंस के फेवरेट बन चुके हैं. इब्राहिम की तगड़ी फैन फॉलोइंग है.

चर्चा में सैफ के बेटे इब्राहिम

Credit: Credit name

पैप्स भी इब्राहिम को कैप्चर करने का कोई मौका नहीं छोड़ते. अब सैफ के बेटे का एक दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. 

वीडियो में देख सकते हैं कि इब्राहिम अपनी कार में बैठकर कहीं जा रहे थे, लेकिन तभी कुछ गरीब लोग इब्राहिम से पैसे मांगने लगे. 

लेकिन इब्राहिम के पास कैश नहीं था, इसलिए उन्होंने गरीब लोगों को पैसे देने से इनकार कर दिया. इसपर किसी ने कहा- 5 रुपये से क्या हो जाएगा साहब?

इसपर इब्राहिम ने जवाब देते हुए कहा- 5 रुपये से कुछ नहीं होगा लेकिन होना भी तो चाहिए ना. 

इस मोमेंट को पैप्स ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. इब्राहिम फिर पैप्स की तरफ देखकर मजाकिया अंदाज में कहने लगे- कोई मेरे पापा को फोन करो. इब्राहिम पैसे मांगने वाली गरीब महिला से कहते दिखे- लव यू मैडम, लव यू.

इसके बाद इब्राहिम ने हाथ जोड़कर 'जय श्री राम' के नारे भी लगाए. इब्राहिम का नटखट माजिया अंदाज और पैप्स संग उनकी मस्ती फैंस का दिल जीत रही है.

इब्राहिम के इस वायरल वीडियो पर लोगों के भी अलग-अलग रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- इब्राहिम सच में एक क्यूटी है. 

दूसरे ने लिखा- भाई ने दिल जीत लिया. एक और ने लिखा- इब्राहिम के लुक्स के साथ उनकी आवाज भी हूबहू सैफ जैसी ही है. 

इब्राहिम अली खान की बात करें तो वो जल्द ही अपना डेब्यू करने वाले हैं. इब्राहिम की पहली फिल्म 'सरजमीन' होगी.