4 APR 2025
Credit: Instagram
फिल्म कच्चे धागे में अजय देवगन के साथ सैफ अली खान भी लीड रोल में थे. इस फिल्म के एक्शन सीक्वेंस को टीनू वर्मा ने डायरेक्ट किया था.
फिल्म की शूटिंग के दौरान सैफ अली खान से टीनू का झगड़ा भी हो गया था और उन्होंने एक्टर को चांटा भी मार दिया था.
इस खबर ने उस वक्त सनसनी फैला दी थी क्योंकि सैफ एक नवाबी फैमिली से आते हैं. जब फिल्मी मंत्रा ने टीनू से पूछा कि उन्हें डर नहीं लगा, चांटा मारने में?
तो टीनू ने पहले तो सवाल को इग्नोर करते हुए कहा कि हो गई अब बात बहुत पुरानी है. सब हो गया अब तो इसे खत्म करना चाहिए.
इसके बाद वो बोले कि देखो पहले काम ही पूजा होती है. नवाब हैं तो अपने घर के हैं ना, पहले तो मेरा स्टूडेंट है.
मेरे लिए तो वो बच्चा है, मैंने काम सिखाया है. मेरे लिए एक एक्टर है वो, मैं एक एक्शन डायरेक्टर हूं, एक मास्टर हूं.
आपके अंदर हर किसी के लिए रिस्पेक्ट होनी चाहिए, आपको आपके सेट के टेक्निशियन्स की रिस्पेक्ट करना आना चाहिए.
आप इज्जत दोगे तो इज्जत पाओगे, फिर आकर सॉरी बोलना पड़ा. अब जो उस वक्त वो सेट पर कर रहे थे, जो एटिट्यूड था, वो ठीक नहीं था.
टीनू ने आगे सैफ के उस वक्त के एटीट्यूड के बारे में बात करते हुए कहा कि वो तो कुछ सुनने को तैयार ही नहीं हो रहा था. उसका तो अपना अलग ही चल रहा था.
गाना होली का था, वो दीवाली समझकर करे जा रहा था. अगर इतनी ही प्रॉब्लम थी तो फिल्म साइन करने से पहले अपने टर्म और कंडीशन्स रख दो. फिर प्रोड्यूसर सोच लेगा इसका क्या करना है, क्या नहीं?