सैफ की बहन ने क्यों नहीं चुनी एक्टिंग? बताया कैसा है भाभी संग रिश्ता 

21Oct 2023

Credit: सबा पटौदी इंस्टाग्राम

सैफ अली खान की बहन सबा पटौदी  लाइमलाइट से दूर रहती हैं. पर हां वो सोशल मीडिया पर एक्टिव जरूर हैं, जहां उन्हें अकसर फैमिली संग फोटोज शेयर करते देखा जाता है.

भाभी संग कैसा है सबा का रिश्ता?

वहीं अब ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में सबा ने बताया कि बाकी फैमिली मेंबर्स की तरह उन्होंने एक्टिंग में करियर क्यों नहीं बनाया. इसके अलावा भाभी करीना कपूर संग उनका रिश्ता कैसा है.

सबा कहती हैं- जब करीना ने सोहा के बर्थडे पर क्यूट सा पोस्ट शेयर किया, तो किसी शख्स ने मुझे कहा कि रिएक्ट मत करना. परेशान मत होना. ये अनवाश्यक तुलना.

पर सच कहूं, तो मुझे कोई तुलना नहीं दिखती है. क्योंकि मैं और सोहा अलग हैं. इसलिए बेबो ने उन शब्दों का इस्तेमाल किया. मुझे ये देखकर खुशी हुई कि करीना ने सोहा की सिंगल पिक्चर की जगह एक फैमिली फोटो शेयर की.

सबा बताती हैं कि बाहरी दुनिया में हमारी फैमिली के बारे में जो कहानियां बनाई जाती हैं, असलियत उससे बिल्कुल अलग है. 

एक्टिंग ना चुनने पर उन्होंने कहा- मैंने एक्टर बनने का कभी नहीं सोचा था और ना ही इसके लिए कोशिश की. फिल्मों से दूर रहने पर मुझे अफसोस भी नहीं है.

सबा कहती हैं कि असल जिंदगी में मैं बहुत संकोची और शर्मीली लड़की हूं, जिसकी वजह वजह से मैं ग्लैमर वर्ल्ड से दूर हूं. हालांकि, मुझे फिल्में देखने का शौक बहुत है.