सुपरस्टार सैफ अली खान की छोटी बहन सबा अली खान पटौदी, एक्टिंग फील्ड में एक्टिव नहीं हैं. इन्होंने इसे चुना ही नहीं. सबा का कहना है कि वो अच्छी तरह जानती थीं कि उन्हें लाइफ में कुछ और चीजें करनी हैं.
सोशल मीडिया पर सबा काफी एक्टिव रहती हैं. पॉपुलर भी हैं. अक्सर ही देखा जाता है कि लोग इन्हें भद्दे कॉमेंट्स पास करके ट्रोल करते हैं. पर सबा इनपर ध्यान नहीं देतीं.
टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में सबा ने इन ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा- मैंने ऑनलाइन ट्रोल्स में एक चीज देखी है कि वो ये सब अटेंशन के लिए करते हैं.
"हालांकि, जिस तरह के कॉमेंट्स वो करते हैं, मुझे बहुत बुरा लगता है, पर फिर सोचती हूंकि आखिर ये लोग इस तरह लिख किस लिए रहे हैं, अटेंशन पाने के लिए ही न."
"ऐसे में मैं फिर इनपर ध्यान नहीं देती. आप अपनी सच्चाई खुद जानते हो तो ऐसे में फाल्तू के ड्रामा में फंसने की क्या ही जरूरत है."
"मैं एक टैरो रीडर हूं, कई बार लोग मेरे प्रोफेशन को लेकर मुझे ट्रोल करते हैं. मैं इन्हें भी इग्नोर करती हूं."
बता दें कि सबा को अक्सर ही करीना कपूर और सैफ अली कान के घर पर त्योहार या फिर पार्टीज में स्पॉट किया जाता है.