02 May 2025
Credit: Instagram
सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे तैमूर अली खान की पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा है. उन्हें सोशल मीडिया पर फैंस से खूब सारा प्यार मिलता है.
लेकिन जबसे सैफ पर हमला हुआ है, तभी से उनके बच्चों तैमूर और जेह को पैपराजी के कैमरा से दूर रखा जा रहा है. फैंस उन्हें देखने या उनके बारे में कुछ जानने के लिए हमेशा एक्साइटेड रहते हैं.
हाल ही में सैफ ने तैमूर से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाया है, जिसे सुनकर एक्टर जयदीप अहलावत की भी हंसी छूट गई थी. दोनों एक्टर्स इस दौरान नेटफ्लिक्स के यूट्यूब चैनल पर अपनी फिल्म 'ज्वेल थीफ' प्रमोट कर रहे थे.
सैफ ने बताया कि उन्होंने कुछ ही समय पहले अपनी फिल्म 'आदिपुरुष' तैमूर को दिखाई, जिसे देखकर उनके बेटे का बड़ा अलग रिएक्शन रहा. हालांकि इस बीच एक्टर मजाक में ये भी कहते नजर आए कि उनके बेटे ने फिल्म देखने के बाद उन्हें माफ किया है.
सैफ ने कहा, 'मैंने कुछ दिनों पहले तैमूर को आदिपुरुष दिखाई है. फिल्म देखते वक्त कुछ समय के बाद उसने मुझे थोड़ा अलग लुक देना शुरू किया. फिर मैंने उससे कहा कि हां मैं तुमसे इसके लिए माफी मांगता हूं.'
'उसने मुझे जवाब में कहा कि ठीक है, मैंने आपको माफ किया.' सैफ की बातों को सुनकर जयदीप ने भी तैमूर से मिलने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया. उन्होंने बताया कि वो उनसे 'जाने जान' फिल्म के दौरान मिले थे.
जयदीप ने बताया कि वो जब तैमूर से मिले, तब वो उनकी समझदारी देखकर चौंक गए थे. इस दौरान सैफ भी अपने बेटे की तारीफ सुनकर बहुत गर्व महसूस करते नजर आए.
बात करें सैफ की फिल्म 'आदिपुरुष' की, तो इस फिल्म को रिलीज होने से पहले और उसके बाद काफी ज्यादा ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. डायरेक्टर ओम राउत और प्रभास की ये फिल्म साल 2023 की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म थी.