28 MARCH 2024
Credit: Instagram
बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान ने फैंस को सरप्राइज कर दिया है. वो मुंबई की सड़कों पर दूल्हे के गेटअप में दिखे.
क्रीम शेरवानी, रेड पगड़ी में नवाबी दूल्हा बने सैफ विंटेज कार में बैठे हैं. वो मल्लिका ए आजम... डायलॉग बोलने की प्रैक्टिस कर रहे हैं.
सैफ को इस अवतार में देखकर पैप्स हैरान हो गए हैं. एक्टर की गाड़ी के पीछे घोड़े और बैंड बाजा वाले भी चल रहे हैं.
ये नजारा देखने के बाद पैप्स ने पूछा- सैफ सर कहां जा रहे हो? दूसरे ने कहा- ये घोड़े लेकर कहां जा रहे हो?
पैप्स का कहना है- सर आप कहां जा रहे हो. ये पीछे क्या है. सैफ ने किसी की बात का जवाब नहीं दिया, बस मुस्कुराते दिखे.
सैफ का ये वीडियो देख लोगों के मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं. किसी ने कहा- तैमूर की शादी है. दूसरे ने लिखा- सलमान की शादी है.
एक ने मजे लेते हुए लिखा- लगता है सैफ तीसरी शादी करने जा रहे हैं. कईयों ने सैफ के लुक की तारीफ की. उन्हें प्रिंस चार्मिंग बताया.
सैफ का नवाबी लुक लोगों को पसंद आ रहा है. फीमेल फैंस तो सैफ के ग्रूम लुक पर अपना दिल हार रही हैं.