saif ali khan 12ITG 1737460127218

सैफ का दिखा स्वैग, 5 दिन बाद अस्पताल से घर पहुंचे, सिक्योरिटी में लगा ये मशहूर एक्टर

AT SVG latest 1

21 JAN 2025

Credit: Yogen Shah

saif ali khan 11ITG 1737460125663

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान 5 दिन बाद लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं. वो स्वैग में बाहर आते दिखाई दिए. 

सैफ का टशन

saif ali khan 10ITG 1737460128723

सैफ अली खान की दो सर्जरी हुई है, लेकिन उनके अंदाज को देख ये कह पाना बेहद मुश्किल है. उनकी फिटनेस ने हर किसी को हैरान कर दिया है. 

saif ali khan 8ITG 1737460131956

सैफ अली खान व्हाइट शर्ट-ब्लू जींस पहने, काला चश्मा लगाए, क्लीन शेव लुक में अस्पताल से निकलते दिखे. उनकी कलाई पर पट्टी बंधी हुई थी.

kareena sara

उन्हें लेने करीना कपूर और सारा अली खान भी पहुंची थीं. करीना उनके पास ही खड़ी दिखीं. 

image

वहीं एक्टर की सिक्योरिटी का जिम्मा अब मशहूर टीवी एक्टर रोनित रॉय ने लिया है. 

रोनित सैफ की बिल्डिंग के नीचे सुरक्षा घेरा बनाते और जांच पड़ताल करते दिखे. उनके साथ पुलिस भी मौजूद रही. 

SaveClip.App_AQOIuFBJ4Jw_kZpPZ_gTXkg6rxaQ_iQIZdIwWgSoiLgFpQQvIySU_S72tfmfYQBcZ1JfFO8qHAdhYp3QmNFEx7UcbHLoDgyTF1ImbSc

SaveClip.App_AQOIuFBJ4Jw_kZpPZ_gTXkg6rxaQ_iQIZdIwWgSoiLgFpQQvIySU_S72tfmfYQBcZ1JfFO8qHAdhYp3QmNFEx7UcbHLoDgyTF1ImbSc

सैफ जब घर पहुंचे तो सभी सिक्योरिटी गार्ड्स ने उन्हें घेर लिया. एक्टर पूरे टशन में अंदर जाते हुए दिखे. यूजर्स का कहना है कि इतनी बड़ी सर्जरी के बाद ऐसे कैसे वॉक कर सकते हैं.

SaveClip.App_AQNDC5OcJIJuA_y3wTy2wj9sn7lMMGBzJRe1sEJIaLlknfq6rvwxwJL5S_myb3x5UdYxbYIMKJfQb_h0lEz1yRnhLh5qOXfl-Otsa9Y

SaveClip.App_AQNDC5OcJIJuA_y3wTy2wj9sn7lMMGBzJRe1sEJIaLlknfq6rvwxwJL5S_myb3x5UdYxbYIMKJfQb_h0lEz1yRnhLh5qOXfl-Otsa9Y

image

बता दें, रोनित रॉय एक्टिंग के साथ-साथ सिक्योरिटी कंपनी के भी मालिक हैं. वो कई बड़े सेलिब्रिटीज की सुरक्षा का जिम्मा ले चुके हैं. 

image

सैफ पर 16 जनवरी को उनके ही घर में बदमाश मोहम्मद शरीफुल ने चाकू से 6 बार वार कर घायल कर दिया था. लहूलुहान सैफ बेटे तैमूर के साथ अस्पताल पहुंचे थे.