22 APR 2025
Credit: Instagram
साल 2025 की शुरुआत सैफ अली खान के लिए बेहद खतरनाक रही थी. उनपर हुए हमले ने उन्हें अस्पताल तक पहुंचा दिया था. अब एक्टर ने इसपर बात की है.
16 जनवरी को सैफ पर उनके घर में घुसे हमलावर ने चाकू से कई बार वार किया था. वो अपने परिवार को बचाने के लिए उससे लड़ गए थे. और लहूलुहान हो गए थे.
सैफ ने खुद पर हुए हमले से काफी कुछ सीखा है. उन्होंने बताया कि वो सिक्योरिटी पर ध्यान नहीं देते थे लेकिन अब देने लगे हैं. साथ ही कहा कि अभी उनके जाने का वक्त नहीं आया है.
TOI से सैफ ने कहा कि इस घटना से मुझे ये सीख मिली कि दरवाजे बंद रखने चाहिए और सतर्क रहना चाहिए. हमारे पास बहुत कुछ है, और बहुत से लोगों के पास नहीं है.
मैं जो कुछ भी हूं, उसके लिए शुक्रगुजार हूं, लेकिन हमें ये समझना चाहिए और सावधानी भी रखनी चाहिए. सब कुछ लॉक करें, जहां से कोई घुस सकता है उसे ब्लॉक करें, और सिक्योरिटी सिस्टम को बेहतर बनाएं.
सैफ ने आगे कहा कि ये बहुत दुखद है. मैं पहले कभी सिक्योरिटी में भरोसा नहीं रखता था. मुझे अपने आसपास बॉडीगार्ड्स पसंद नहीं, लेकिन अब लगता है कि कुछ समय के लिए तो ये जरूरी है.
अपनी किस्मत का शुक्र मनाते हुए सैफ ने कहा कि शायद अभी मेरा जाने का वक्त नहीं आया था. शायद मुझे अभी कुछ अच्छी फिल्में और करनी हैं.
अपने परिवार और दोस्तों के साथ कुछ और अच्छे पल बिताने हैं. शायद कुछ और समाजसेवा भी करनी है.
सैफ ने साथ ही कहा कि बस इतना पक्का करो कि तुम जो भी करो, वो सबसे अच्छा हो. कड़ी मेहनत करो, फिर उम्मीद है कि दुनिया उसकी कद्र करेगी.