सैफ अली खान और करीना कपूर खान बॉलीवुड के मोस्ट एडोरेबल कपल हैं. दोनों ने साल 2012 में शादी रचाई थी. कपल की शादी को 11 साल हो चुके हैं और वो एक दूसरे संग खुशहाल जिंदगी गुजार रहे हैं.
करीना से शादी कर बदली सैफ की जिंदगी
ये बात भी किसी से छिपी नहीं है कि सैफ और करीना की उम्र में 10 साल का फासला है. साल 2014 में फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में सैफ से दोनों के ऐज गैप के बारे में सवाल किया गया था.
पत्नी करीना और अपने ऐज गैप के बारे में बात करते हुए सैफ अली खान ने सभी पुरुषों को अपनी से छोटी उम्र और खूबसूरत महिलाओं से शादी करने की सलाह दी थी.
सैफ ने कहा था कि महिलाएं थोड़ा जल्दी मैच्योर होती हैं, जबकि मर्दों को मैच्योर होने में समय लगता है.
सैफ अली खान ने ये भी कहा था कि करीना कपूर संग शादी करना उनकी जिंदगी का सबसे बढ़िया फैसला है. सैफ ने अपनी शादी पर कहा था- ये बेस्ट चीज है, जो मेरे साथ हुई है.
बता दें कि सैफ और करीना के दो बेटे हैं, तैमूर अली खान और जहांगीर. दोनों ही सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. करीना के बेटों की एक झलक पाने को फैंस बेताब रहते हैं.
करीना से पहले सैफ की शादी अमृता सिंह से हुई थी. अमृता उम्र में सैफ से 12 साल बड़ी थीं.
लेकिन शादी के कुछ सालों बाद दोनों ने तलाक लेकर एक दूसरे से अपने रास्ते जुदा कर लिए. अमृता और सैफ के 2 बच्चे हैं. सारा अली खान और इब्राहिम अली खान.
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो करीना जल्द ही सुजॉय घोष के वेब शो 'The Devotion of Suspect X' में नजर आने वाली हैं.
वहीं सैफ अली खान कुछ समय पहले फिल्म 'आदिपुरुष' में नजर आए थे. जल्द वो तेलुगू फिल्म में विलेन बने नजर आएंगे.