सैफ अली खान और करीना कपूर खान ने बीती रात मलाइका अरोड़ा की मां की बर्थडे पार्टी अटेंड की थी.
पार्टी से लौटते वक्त पैपराजी के बार-बार फॉलो करने से सैफ अली खान थोड़ा नाराज हो गए.
पैपराजी ने सैफ-करीना से फोटो की रिक्वेस्ट की. जिस पर रिएक्ट करते हुए सैफ बोले- हमारे बेडरूम में आ जाइए.
सैफ की ये बात सुनकर कुछ पैप्स सॉरी बोलने लगे. तो किसी ने कहा- सर हम आपसे प्यार करते हैं.
सैफ ने भी पैपराजी को जवाब दिया. उन्होंने कहा- हम भी आपसे प्यार करते हैं. सैफ का ये वीडियो वायरल हो रहा है.
जब सैफ ने पैपराजी से बेडरूम में आने की बात कही. तो करीना मुस्कुराती हुई दिखी थीं.
बात करें कपल के लुक की तो, सैफ ब्लैक कुर्ता-पायजामा में दिखे और करीना ने ब्लैक ड्रेस पहनी थी.
सैफ-करीना साथ में मेड फॉर ईच अदर लगे. दोनों एक-दूजे का हाथ थामे पार्टी से बाहर निकले.
सैफ अली खान और करीना कपूर के अलावा इस पार्टी में अर्जुन कपूर और अरोड़ा सिस्टर्स मौजूद थे.