फोटोज- इंस्टाग्राम
बहुत कम मौके ऐसे होते हैं जब अमृता सिंह को पैपराजी के कैमरे में कैद किया जाता है.
मंगलवार का दिन एक्ट्रेस के फैंस के लिए बेहद लकी रहा. पैपराजी अमृता को अपने कैमरे में कैप्चर करने में सक्सेसफुल रहे.
मुंबई में उन्हें एकदम सिंपल लुक में देखा गया. उन्होंने कॉटन का सूट पहना हुआ था.
ग्रे हेयर और नो-मेकअप लुक में सैफ अली खान की पहली पत्नी का लुक थोड़ा सरप्राइजिंग है.
अमृता सिंह अपने समय की टॉप और सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस में शुमार हैं.
शोहरत और दौलत दोनों होने के बावजूद उनकी सादगी ने फैंस का दिल खुश कर दिया.
सैफ अली खान और अमृता सिंह की शादी 1991 में हुई थी, लेकिन 2004 में दोनों ने तलाक लेकर अपनी राहें अलग कर ली थीं. अमृता उम्र में सैफ से 13 साल बड़ी हैं.
सैफ से शादी के बाद अमृता सिंह को दो बच्चे हुए सारा अली और इब्राहिम अली. अमृता से अलग होने के बाद सैफ ने 2012 में करीना कपूर से शादी कर ली.