WhatsApp Image 2023 08 29 at 8.09.36 PM

इतना बदल गया सैफ की पहली पत्नी अमृता का लुक, PHOTOS

AT SVG latest 1

फोटोज- इंस्टाग्राम

29 अगस्त 2023

saif ali khan and amrita singh 4

बहुत कम मौके ऐसे होते हैं जब अमृता सिंह को पैपराजी के कैमरे में कैद किया जाता है. 

बदल गया अमृता सिंह का लुक

WhatsApp Image 2023 08 29 at 8.09.36 PM 1

मंगलवार का दिन एक्ट्रेस के फैंस के लिए बेहद लकी रहा. पैपराजी अमृता को अपने कैमरे में कैप्चर करने में सक्सेसफुल रहे.

WhatsApp Image 2023 08 29 at 8.09.36 PM 3

मुंबई में उन्हें एकदम सिंपल लुक में देखा गया. उन्होंने कॉटन का सूट पहना हुआ था. 

ग्रे हेयर और नो-मेकअप लुक में सैफ अली खान की पहली पत्नी का लुक थोड़ा सरप्राइजिंग है. 

WhatsApp Image 2023 07 14 at 2.06.00 PM

अमृता सिंह अपने समय की टॉप और सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. 

शोहरत और दौलत दोनों होने के बावजूद उनकी सादगी ने फैंस का दिल खुश कर दिया. 

amrita

सैफ अली खान और अमृता सिंह की शादी 1991 में हुई थी, लेकिन 2004 में दोनों ने तलाक लेकर अपनी राहें अलग कर ली थीं. अमृता उम्र में सैफ से 13 साल बड़ी हैं.

amirta

सैफ से शादी के बाद अमृता सिंह को दो बच्चे हुए सारा अली और इब्राहिम अली. अमृता से अलग होने के बाद सैफ ने 2012 में करीना कपूर से शादी कर ली.