20 December 2024
Credit: Instagram
गुरुवार की शाम बॉलीवुड के सितारों के लिए बेहद खास थी. मुंबई में धीरूभाई अंबानी स्कूल में उनके बच्चों ने अपना एनुअल फंक्शन सेलेब्रेट किया जहां सभी बड़े सितारे भी शामिल थे.
फंक्शन में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे जैसे शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, सैफ अली खान अपने पूरे परिवार के साथ वहां मौजूद थे. सभी ने अपने बच्चों का हौसला बढ़ाया और उनकी परफॉर्मेंस को एन्जॉय किया.
एक तरफ अमिताभ बच्चन अपनी पोती आराध्या की परफॉर्मेंस से बेहद खुश दिखाई दिए. उन्होंने उनके लिए तालियां भी बजाई. वहीं करीना अपने बेटे तैमूर को स्टेज पर देखकर काफी एक्साइटेड दिखीं.
शाहरुख खान भी अपनी पत्नी और बेटी के साथ वहां पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपने बेटे अबराम को देखकर काफी खुश हुए. उनके चेहरे पर साफ दिखाई दे रहा था कि वो अपने बेटे को देखकर काफी गर्व महसूस कर रहे थे.
फंक्शन में सैफ अली खान, शाहरुख खान के पीछे बैठे थे. दोनों एक्टर्स भी इस दौरान एक दूसरे से एक अलग अंदाज बातचीत करते हुए दिखे जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा.
एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें सैफ शाहरुख के लुक्स की इशारों में तारीफ करते हुए दिखते हैं. दोनों एकटर्स की इस जुगलबंदी को हर कोई पसंद कर रहा है.
शाहरुख ने फंक्शन में डार्क ब्लू कलर की शर्ट और ब्लैक चश्में पहने थे. उनका लुक बेहद शानदार लग रहा था. साथ में सैफ भी काफी हैंडसम लग रहे थे.
बात करें शाहरुख खान के प्रोजेक्ट्स की, तो वो हाल ही में हॉलीवुड की फिल्म 'मुफासा' में अपनी आवाज देते हुए दिखे हैं. उनके साथ उनके दोनों बेटों ने भी अपनी आवाज फिल्म में दी है.