फिल्म 'आदिपुरुष' में सैफ अली खान ने रावण का किरदार निभाया है. फिल्म को लेकर खूब विवाद हो रहा है. इस बीच सैफ अपने परिवार संग लंदन में समय बिता रहे हैं.
लंदन में परिवार संग सैफ
कुछ दिन पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर करीना कपूर ने बच्चों संग योग करते सैफ अली खान की फोटोज शेयर की थीं.
अब करीना ने सैफ संग लंदन वेकेशन की नई फोटोज शेयर की हैं. इनमें दोनों को बीबीसी अर्थ एक्सपीरियंस में समय बिताते देखा जा सकता है.
करीना ने बेटे तैमूर और जेह की फोटोज को भी शेयर किया है. दोनों बच्चे अंतरिक्ष को देखकर खुश हो रहे हैं.
कुछ दिन पहले करीना और सैफ दोनों बेटों के साथ मॉर्निंग वॉक पर भी निकले थे. परिवार को साथ चिल करते देख फैंस काफी खुश हुए.
वहीं सैफ की बहन सबा अली खान ने जेह की क्यूट फोटो को शेयर किया है. जेह, लंदन के हाइड पार्क में मस्ती करते दिख रहे हैं.
करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बॉलीवुड सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. दोनों की तस्वीरें अक्सर वायरल होती हैं.
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो करीना जल्द ही सुजॉय घोष के वेब शो 'The Devotion of Suspect X' में नजर आने वाली हैं.
वहीं सैफ अली खान इन दिनों फिल्म 'आदिपुरुष' में नजर आ रहे हैं. जल्द वो तेलुगू फिल्म में विलेन बने नजर आएंगे.