अटैक के बाद सैफ अली खान ने कतर में खरीदा नया घर, क्या वहीं बसने का है इरादा?

22 अप्रैल 2025

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने खुद पर हुए चाकू के हमले के तीन महीने बाद काम पर वापस लौट आए हैं. इस बीच एक्टर ने खुलासा किया है कि उन्होंने कतर में नया घर खरीदा है.

सैफ ने खरीदा नया घर

सैफ अली खान ने हाल ही में Alfardan Group के प्रेस इवेंट में शिरकत की. यहां एक्टर ने बताया कि उन्होंने कतर के दोहा स्थित St Regis Marsa Arabia Island के द पर्ल में एक प्रॉपर्टी खरीदी है.

अपने नए घर के बारे में बात करते हुए सैफ ने कहा, 'इसे हॉलिडे होम या दूसरे घर के रूप में सोचो. बहुत-सी चीजें हैं जिनके बारे में मैं सोचता हूं. उनमें से एक ये है कि ये जगह बहुत दूर नहीं है और आसानी से इस तक पहुंचा जा सकता है.'

'और दूसरी चीज, जो कि सबसे ज्यादा जरूरत है वो ये कि ये जगह बहुत सुरक्षित है और वहां रहने पर अच्छा लगता है. मैं वहां कुछ काम के सिलसिले में गया था.'

'मैं किसी चीज की शूटिंग कर रहा था और मैं उस प्रॉपर्टी में रहा, और मैंने सोचा कि ये कमाल है. वहां प्राइवेसी और लग्जरी का मिक्स था, जो मुझे काफी अच्छा लगा.'

सैफ अली खान ने आगे कहा, 'जरूरी बात ये भी है कि ये काफी शांतिपूर्ण और अलग जगह है अगर आप ऐसी किसी प्रॉपर्टी की तलाश में हैं तो...'

खुद पर हुए अटैक 3 महीने के बाद सैफ अली खान ने सेफ्टी को देखते हुए कतर में घर खरीद लिया है. 16 जनवरी की रात एक्टर के घर में चोर घुस आया था, जिसने उनपर चाकू से वार कर उन्हें घायल कर दिया था.

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो सैफ अली खान को फिल्म 'ज्वेल थीफ' में देखा जाने वाला है. ये फिल्म 25 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. इसमें जयदीप अहलावत और निकिता दत्ता भी नजर आएंगे.