सैफ अली खान और करीना कपूर को पिछले दिनों साथ समय बिताते देख गया था. इस दौरान दोनों की फोटोज लेने के चक्कर में पैपराजी लगभग उनके घर में ही घुस गई थी.
उस समय अपनी प्रॉपर्टी पर पैपराजी को घुसते देख सैफ ने गुस्सा होकर फोटोग्राफर्स से कहा था कि हमारे बेडरूम में भी आ जाइए.
इसके बाद खबर आई कि सैफ अली खान ने अपने गार्ड को निकाल दिया है और वो पैपराजी के खिलाफ लीगल एक्शन लेने वाले हैं.
अब सैफ अली खान ने इसे लेकर सफाई दी है. उन्होंने एक बयान जारी कर कहा कि वो अपने गार्ड को नहीं निकाल रहे. ना ही किसी पर कानूनी कार्यवाही करने वाले हैं.
सैफ ने कहा कि वो लोग 20 कैमरा के साथ प्राइवेट प्रॉपर्टी में घुस आए थे. अगर ये करना उनका अधिकार है तो ये गलत है और लोगों को अपनी हद में रहना चाहिए.
उन्होंने आगे कहा कि हम पैपराजी का हमेशा सहयोग करते हैं, लेकिन घर के बाहर, गेट के बाहर. नहीं तो, लाइन कहां है?
सैफ अली खान ने कहा कि इसीलिए मैंने बेडरूम वाली बात कही थी. क्योंकि वो लोग पहले ही एक लाइन क्रॉस कर चुके थे. ये बात बेहूदा है इसे समझने के लिए वो लोग और कितनी लाइन्स क्रॉस करते?
एक्टर ने ये भी कहा कि पैपराजी बच्चों की फोटोज खींचती है जब वो स्कूल में खेल रहे होते हैं. लेकिन वो स्कूल की सीमा के अंदर नहीं जा सकते. हम बस इतना ही कह रहे हैं.
सैफ अली खान और करीना कपूर बॉलीवुड के फेमस कपल हैं. पहले भी सैफ इस बारे में बात कर चुके हैं कि उन्हें पैपराजी का अपनी सीमा से आगे बढ़ना पसंद नहीं है.