जब सारा-इब्राहिम की तस्वीर देख रोते थे सैफ, तलाक के बाद बदली थी जिंदगी

16 August  2023

बॉलीवुड के हैंडसम हंक एक्टर सैफ अली खान आज 16 अगस्त को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. सैफ 53 साल के हो गए हैं. 

सारा इब्राहिम को याद कर रोते थे सैफ

सैफ अली खान ने अपने फिल्मी करियर में दिल चाहता है, ओमकारा, कल हो ना हो जैसी शानदार फिल्मों में काम करके फैंस का दिल जीता. लेकिन उनकी फिल्मों से ज्यादा चर्चा अक्सर एक्टर की पर्सनल लाइफ को लेकर हुई.

53 साल के सैफ आज अपनी डार्लिंग वाइफ करीना और बच्चों संग हैप्पी लाइफ जी रहे हैं. लेकिन पहली पत्नी अमृता सिंह संग तलाक के बाद सैफ ने काफी मुश्किल समय भी देखा है.

सभी जानते हैं कि करीना से पहले सैफ ने अमृता सिंह से साल 1991 में शादी रचाई थी. लेकिन शादी के 13 साल बाद 2004 में दोनों ने तलाक लेकर अपने रास्ते अलग कर लिए थे. 

बताया जाता है कि तलाक के बाद अमृता और सैफ के बीच उनके दोनों बच्चों सारा अली खान और इब्राहिम अली खान की कस्टडी को लेकर भी लड़ाई हुई थी.

कोर्ट केस के बाद बच्चों की कस्टडी अमृता सिंह को मिली थी और सैफ को बच्चों से मिलने की इजाजत दी गई थी.

लेकिन एक पुराने इंटरव्यू में सैफ अली खान ने बताया था कि उनकी एक्स वाइफ अमृता सिंह ने सैफ को उनके बच्चों से मिलने से रोक दिया था.

सैफ अली खान ने कहा था कि उन्हें उनके बच्चों से मिलने नहीं दिया जाता था. बच्चों को भी सैफ के पास जाने से रोका जाता था, क्योंकि सैफ की जिंदगी में उस समय कोई दूसरी औरत थी और अमृता को लगता था कि वो उनके बच्चों को उनके खिलाफ कर सकती है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैफ संग तलाक के बाद अमृता ने उन्हें गैरजिम्मेदार पिता बताया था, जिसपर सैफ ने कहा था- मेरी पत्नी और मैं अलग हो चुके हैं. मैं उनके स्पेस की इज्जत करता हूं. लेकिन मुझे बार-बार ये क्यों याद दिलाया जाता है कि मैं खराब पति और पिता था. 

सैफ ने कहा था कि उनके पर्स में हर टाइम बेटे इब्राहिम का फोटो रहता था. जब भी वो बेटे की तस्वीर देखते थे तो उन्हें याद करके रोने लगते थे.  सैफ अपनी बेटी सारा को भी बहुत मिस करते थे.

हालांकि, अब उनकी लाइफ में सब ठीक हो चुका है. सैफ अक्सर अपने दोनों बच्चों सारा-इब्राहिम संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए देखे जाते हैं. करीना से भी सैफ के दो बेटे हैं.