saif ali khan 2ITG 1737003245542

जब सैफ अली खान पर हुआ अटैक, कहां थीं करीना और बच्चे तैमूर-जेह?

AT SVG latest 1

16 जनवरी 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

saif ali khan kareena kapoor pataudi palace 4ITG 1737003244146

सैफ अली खान पर हुए हमले ने फिल्म इंडस्ट्री समेत फैंस के होश उड़ा दिए हैं. बीती रात 2 बजे सैफ अली खान पर कुछ अनजान लोगों ने चाकू से हमला कर दिया, जिसके बाद एक्टर घायल हैं.

सैफ पर हुआ हमला

saif ali khan 15ITG 1733831872820

अब सवाल ये है कि सैफ पर हमले के दौरान उनकी पत्नी करीना और दोनों बच्चे तैमूर अली खान और जेह अली खान कहां थे?

kareena kapoorand saif ali khan 1ITG 1737003250658

जानकारी के मुताबिक, एक्टर पर वार उनके बच्चों के कमरे में हुआ. इस बीच सैफ की पत्नी करीना कपूर खान और दोनों बच्चे तैमूर और जेह अली खान भी घर में ही थे.

saif ali khan kareena kapoor pataudi palaceITG 1737003242678

एक्टर का परिवार सुरक्षित है. करीना और दोनों बच्चों को कुछ नहीं हुआ. एक्टर को करीब साढ़े 3 बजे लीलावती अस्पताल ले जाया गया था, जिसके बाद से उनका इलाज जारी है.

kareena saif 4ITG 1737003241042

बताया जा रहा है कि सैफ अली खान के घर में कुछ लोग देर रात घुस आए थे. उनका मकसद चोरी करना था. इसके बाद उनकी नैनी की नींद शोर सुनकर खुली. नैनी की चोरों से बहस भी हुई.

saif ali khan and kids 2ITG 1737003247152

परिवार को बचाने के लिए सैफ अली खान ने चोरों का सामना किया. उनके बीच हाथापाई भी हुई, जिसके बाद हमलावरों ने उनपर 6 बार चाकू से हमला कर दिया.

saif 2ITG 1734597504488

सैफ अली खान पर हुए इस हमले से इंडस्ट्री में हलचल मची हुई है. सभी को इससे काफी शॉक लगा है. फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.