15 Sep 2024
Credit: Saiee Manjrekar
फिल्म 'दबंग 3' से इंडस्ट्री में कदम रखने वाली सई मांजरेकर को 4 साल हो गए हैं. पर इन्होंने अबतक बहुत कम काम किया है. महेश मांजरेकर की बेटी हैं, इसलिए इनकी पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा है.
हाल ही में सई ने सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में अपनी शादी और पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा संग रिलेशनशिप में होने पर खुलकर बात की.
सई ने बताया कि शादी तो अभी मेरे दिमाग में भी नहीं. मैं अभी सिर्फ 22 साल की हूं और करियर पर फोकस कर रही हूं. शादी तो बहुत बहुत-बहुत सालों बाद मैं सोचूंगी.
"शादी दूर की बात है. मैं अभी अपने करियर में एक प्वॉइंट पर पहुंचना चाहती हूं. वहां पहुंचने के बाद मैं शायद शादी के बारे में सोचूं."
"सिर्फ इतना ही नहीं, मैं अपनी लव लाइफ के बारे में भी नहीं सोच रही हूं. रही बात गुरु और मेरी उस फोटो की जो इंटरनेट पर वायरल हुई थी."
"तो हम दोनों पहली बात तो रिलेशनशिप में नहीं हैं. वो एक सीन था जो रोमांटिकली शूट होना था. फोटो वायरल हुई तो लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए."
"हां, मेरा नाम शुभम् नाडियाडवाला संग भी जुड़ा, लेकिन हम दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं. इससे ज्यादा कुछ भी नहीं. मैं लव लाइफ पर अभी अपनी एनर्जी नहीं लगाना चाहती हूं."