तलाक से एक्ट्रेस को नहीं पड़ा फर्क, EX हसबैंड संग की पार्टी, पी शराब, बोली- दोनों ने...

8 Mar 2025

Credit: Instagram

एक्ट्रेस सई ताम्हणकर कई बॉलीवुड और मराठी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं. इन दिनों वो अपनी लेटेस्ट वेब सीरीज 'डब्बा कार्टेल' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं.

एक्ट्रेस का खुलासा

मगर रियल लाइफ में एक्ट्रेस की जिंदगी काफी उतार-चढ़ाव से भरी रही. एक्ट्रेस ने 2013 में विचुअल इफेक्ट्स आर्टिस्ट अमय गोसावी से शादी रचाई थी. लेकिन 2 साल बाद 2015 में दोनों का तलाक हो गया था.

दोनों के तलाक की वजह तो अब तक सामने नहीं आई है. लेकिन तलाक के बाद भी एक्ट्रेस पति संग खास बॉन्ड शेयर करती हैं.

Hauterrfly संग एक पुराने इंटरव्यू में सई ने एक्स हसबैंड अमय संग अपने रिश्ते और तलाक पर बात की थी. एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्होंने और उनके पति ने कोर्ट में तलाक फाइनलाइज करने के बाद जमकर पार्टी की थी. 

एक्ट्रेस ने बताया था कि तलाक के लिए कोर्ट जाना उनके लिए मछली मार्केट जाने जैसा था. एक्ट्रेस ने ये भी कहा था कि डिवोर्स की कार्यवाही काफी अजीब थी.

सई बोलीं- कोर्ट किसी मार्केट की तरह है, जहां दोनों के नाम पुकारे जाते हैं. सबसे शॉकिंग बात ये थी कि वहां मुझे सई ताम्हणकर गोसावी नाम से पुकारा गया, क्योंकि तलाक के पेपर्स पर मेरा यही नाम था. 

तलाक के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस बोलीं- वहां, सभी ने रोना शुरू कर दिया था. लोग प्यार मोहब्बत की बातें करने लगे. कुछ लोग मुझे और अमय को सलाह देने लगे थे. 

हमारे कई दोस्तों को भी तलाक के बारे में पता था. हमारा हाल-चाल पूछने के लिए उन लोगों ने कॉल किए थे.

सई ने ये भी कहा कि तलाक के बाद वो और उनके एक्स हसबैंड अजीब महसूस कर रहे थे. इसलिए दोनों ने बाहर कहीं जाकर साथ में ड्रिंक करने का फैसला किया था. 

मगर एक के बाद एक दोस्तों ने कॉल पर पूछना शुरू कर दिया- हाय...कैसी हो? सबकुछ ठीक तो है? क्या चल रहा है?

एक्ट्रेस बोलीं- हमारे दोस्त लगातार हमें कॉल कर रहे थे. ऐसे में हमने उन्हें बता दिया कि हम कहां हैं. फिर 8-10 लोग वहां आ गए. अमय और मैंने दोस्तों संग शराब पी और अच्छा टाइम स्पेंड किया.