चेहरे पर दाग-धब्बे, नहीं करती मेकअप, एक्ट्रेस ने बताया कैसे बनी फैन्स के दिलों की धड़कन

10 May 2024

क्रेडिट- साई पल्लवी

साउथ इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस साई पल्लवी बिना मेकअप के भी खूबसूरत लगती हैं. इनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग भी है. 

एक्ट्रेस का खुलासा

साई ने Brut को बताया कि वो हमेशा से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं. पर उनके चेहरे पर दाग-धब्बे होने के साथ मुहांसे भी थे. अभी भी हैं. 

एक्टिंग की दुनिया में जब उन्होंने कदम रखा तो डायरेक्टर्स ने उनसे हल्का मेकअप करने को कहा, लेकिन वो सुंदर नहीं दिखीं. तो डायरेक्टर्स ने वो मेकअप हटवा दिया.

डायरेक्टर्स का कहना था कि साई, नैचुरली खूबसूरत हैं. उन्हें जरूरत है तो सिर्फ काजल और लाइनर की. या फिर आई मेकअप की. 

साई का कहना था कि हर इंसान अपने आप में खूबसूरत होता है. चेहरे पर दाग-धब्बे होने के अलावा उनके अंदर काफी इनसिक्योरिटीज भी हैं. 

आज भी साई, उन इनसिक्योरिटीज से जूझ रही हैं. लेकिन फिल्मों में वो अपने ड्रेसिंग स्टाइल और काम के लिए जानी जाती हैं तो उनके लिए ये बड़ी बात है. 

साई ने कहा- हर इंसान अपनी अंदर की खूबसूरती के लिए जाना जाए वो मायने रखता है. बाहरी खूबसूरती तो बदली भी जा सकती है.