इंडस्ट्री में नहीं कोई गॉडफादर, एक्टर के लिए पहचान बनाना हुआ मुश्किल? बोला- कई रिजेक्शन्स...

2 MAR 2025

Credit Instagram

टीवी एक्टर साई केतन राव बिग बॉस ओटीटी 3 में नजर आ चुके हैं. शो में उन्हें दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला था. अब एक्टर ने इंडस्ट्री में गॉडफादर होने की अहमियत पर बात की है. 

एक्टर का खुलासा

दरअसल, ईटाइम्स संग बातचीत में साई से पूछा गया कि क्या बिना गॉडफादर इंडस्ट्री में पहचान बनाना मुश्किल होता है? इसपर साई ने हामी भरी. 

Credit: Credit name

एक्टर बोले- हां, फिल्म इंडस्ट्री का बैकग्राउंड न होने पर एक आउटसाइडर के लिए चीजें काफी चैलेंजिंग होती हैं, क्योंकि इंडस्ट्री पूरी तरह से नेटवर्किंग, सिफारिशों पर चलती है.

Credit: Credit name

स्ट्रॉन्ग कनेक्शन और गॉडफादर की गाइडेंस के बिना इंडस्ट्री में अंदर जगह बनाने में कई सालों का पैशन, अनगिनत रिजेक्शन्स लगते हैं. नोटिस होने के लिए लगातार खुद को प्रमोट करना पड़ता है. 

Credit: Credit name

साई से आगे पूछा गया कि क्या इंडस्ट्री में उनके दोस्त या वेल विशर्स हैं? इसपर साई बोले- मेरे अभी भी ज्यादा कॉन्टैक्ट्स नहीं हैं. लेकिन मैं धीरे-धीरे कनेक्शन्स बना रहा हूं. 

Credit: Credit name

मैं डायरेक्टर्स, कास्टिंग एजेंट्स से मिल रहा हूं. इवेंट्स अटेंड कर रहा हूं और खुद को आगे रख रहा हूं. मेरे ज्यादातर दोस्त वहीं हैं, जिनके साथ मैं पिछले प्रोजेक्ट्स में काम कर चुका हूं. लेकिन ये सर्किल अब बड़ा हो रहा है.

Credit: Credit name

साई केतन राव की बात करें तो वो कई टीवी शोज और वेब सीरीज में दिखाई दे चुके हैं. मेहंदी है रचने वाली शो से साई को खास पहचान मिली थी. इसके बाद बिग बॉस ओटीटी 3 से वो घर-घर में फेमस हुए. फैंस को अब साई के नए प्रोजेक्ट्स का इंतजार है. 

Credit: Credit name