फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
एक्टर साहिल उप्पल हालिया रिलीज वेब सीरीज Fun Se Fantasy को लेकर चर्चा में हैं. इसमें उन्होंने कनिका मान संग स्क्रीन शेयर किया था.
इंटीमेट सीन्स से घबराया एक्टर
सीरीज में एक्टर ने कई इंटीमेट सीन्स दिए थे. एक इंटरव्यू में साहिल ने बताया कि इंटीमेट सीन्स की वजह से एक्टर की पत्नी ये वेब शो नहीं देख रही थी.
एक्टर ने बताया कि इंटीमेट सीन्स करने को लेकर वो थोड़ा हिचकिचा रहे थे. वो कहते हैं- सबसे बड़ी परेशानी थी कि ये सब शूट कैसे होना है.
मेकर्स ने बताया कि ये खूबसूरती से शूट किया जाएगा. इस वजह से मैंने ये सीन्स शूट किए थे. सेट पर भी मेकर्स ने हर चीज का ध्यान रखा.
वहां इंटीमेसी कॉर्डिनेटर्स मौजूद थे जिन्होंने हमारी मदद की. डायरेक्टर काफी कॉर्पोरेटिव थे. उन्होंने ये बहुत अच्छे से शूट किया था. शूट खत्म होने के बाद मैं काफी खुश था.
साहिल ने कनिका मान संग अपनी केमिस्ट्री पर बात की. उन्होंने हर वो कोशिश की जिससे एक्ट्रेस को बिल्कुल भी असहज महसूस ना हो.
साहिल बोले- कनिका को कंफर्टेबल फील कराना मेरी जिम्मेदारी थी. क्योंकि आप इंटीमेट हो रहे हैं और कुछ चीजें आपको परेशान कर सकती हैं. कनिका सपोर्टिव और स्वीट थीं.
एक्टर ने बताया कि इंटीमेट सीन्स की वजह से पहले उनकी पत्नी ने ये शो देखने से मना कर दिया था. लेकिन बाद में वो शो देखने के लिए मानी और क्यूट रिएक्शंस दिए.
साहिल ने कहा- मेरी पत्नी राइटर है और इंडस्ट्री में काम करती हैं. वो जानती हैं कैसे काम होता है. उन्होंने हालांकि कभी कुछ नहीं कहा. लेकिन इस बार बोला कि मैं तुम्हारा एपिसोड नहीं देखूंगी.
लेकिन हां, किसी ना किसी तरह मेरी पत्नी ने मेरा शो देखना मैनेज किया. इसके बाद उन्होंने ढेर सारे रिएक्शन दिए जो क्यूट थे.
साहिल ने शक्ति- अस्तित्व के एहसास की, एक श्रृंगार- स्वाभिमान, पिंजरा खूबसूरती का जैसे शोज में काम किया है. 2022 दिसंबर में उनकी शादी हुई.