12 June 2024
Credit: Sahil Uppal
एक्टर साहिल उप्पल ने 'पंड्या स्टोर' को बीच में ही छोड़ दिया था. साहिल का कहना था कि उन्हें कहे मुताबिक, स्क्रीनस्पेस नहीं मिला है.
तबसे अब जाकर साहिल को काम मिला है. वो 'साझा सिंदूर' में लीड रोल में नजर आने वाले हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में साहिल ने बताया कि उन्होंने इस शो को एक शर्त पर हां कहां, वो ये कि उन्हें लीड रोल के साथ अच्छा स्क्रीनस्पेस मिले.
'पंड्या स्टोर' को क्विट करने को लेकर बोले- हर इंसान से अपने करियर में, अपनी लाइफ में कुछ गलतियां हो जाती हैं. मुझे जिस चीज का वादा किया गया था, वो उस शो में हुआ नहीं.
"लेकिन यहां एक ही हीरो है और दो हीरोइन हैं. तो यहां वो स्ट्रेस नहीं है, जो मुझे शो में था. पर अबसे, क्योंकि मेरा एक एक्स्पीरियंस बुरा रहा है."
"उसके बाद से मैं कोशिश करूंगा कि उसके बारे में पहले ही बात की जाए. ताकी आगे जाकर स्क्रीनस्पेस का इशू न हो. मैंने हमेशा लीड रोल्स किए हैं. और मैं वही करना चाहूंगा आगे भी."
बता दें कि साहिल ने जब 'पंड्या स्टोर' छोड़ा था तो वो अपने काम से काफी निराश थे. साथ ही मेकर्स पर उन्होंने काफी आरोप लगाए थे. वो नाखुश थे.
अब साहिल, 'साझा सिंदूर' में नजर आने वाले हैं. लीड रोल में हैं. इनके साथ नीलू वघेला और संगीता घोष लीड रोल्स में नजर आने वाली हैं.