9 Aug 2025
Photo: Instagram/@sagarikaghatge
9 अगस्त के दिन देशभर में रक्षा बंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. ये दिन बॉलीवुड स्टार्स के लिए भी खास था. ऐसे में सागरिका घाटगे ने अपने बेटे की क्यूट फोटोज शेयर कीं.
Photo: Instagram/@sagarikaghatge
सागरिका और जहीर खान के बेटे फतेहसिंह खान का ये पहला रक्षाबंधन था, जिसे उन्होंने परिवार के साथ सेलिब्रेट किया. नन्हे फतेह के लिए उनकी बहनों ने राखियां भिजवाई थीं.
Photo: Instagram/@sagarikaghatge
बेटे के पहले रक्षाबंधन की फोटोज शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'मेरे फेवरेट्स के साथ घर पर रक्षाबंधन. फतेहसिंह का पहला था. उसने पोस्ट से आई सारी राखियां बंधवाईं.'
Photo: Instagram/@sagarikaghatge
'थैंक्स पल्लवी तुमने ध्यान दिया कि वो मिस न हो जाए. मेरे लिए, बहन-भाई का बॉन्ड, वो प्यार जो मुझे कभी-कभी परेशान करता है, शिवजीत घाटगे लव यू.'
Photo: Instagram/@sagarikaghatge
सागरिका घाटगे की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. नन्हे फतेहसिंह खान पर फैंस प्यार बरसा रहे हैं. यूजर्स ने सागरिका को रक्षाबंधन की बधाई भी दी है.
Photo: Instagram/@sagarikaghatge
सागरिका और जहीर खान के बेटे फतेहसिंह खान का जन्मदिन अप्रैल 2025 में हुआ था. कपल ने अचानक फैंस को खुशबरी दी थी. फैंस तब खुशी से झूम उठे थे.
Photo: Instagram/@sagarikaghatge
सागरिका घाटगे और जहीर खान ने नवंबर 2017 में सिंपल शादी की थी. इसके बाद उन्होंने ग्रैंड रिसेप्शन रखा, जिसमें ढेरों हस्तियां पहुंची थीं. एक्ट्रेस को फिल्म 'चक दे इंडिया' से फेम मिला था.
Photo: Instagram/@sagarikaghatge