शादी के 8 साल बाद मां बनी 'चक दे' गर्ल, दिखाई बेटे की पहली झलक, PHOTOS वायरल

6 May 2025

Credit: Sagarika Ghatge

एक्ट्रेस सागरिका घाटगे ने साल 2017 में क्रिकेटर जहीर खान से शादी रचाई थी. उसके बाद से ये पर्दे से गायब हैं. हाल ही में मां बनी हैं. 

सागरिका ने दिखाई बेटे की झलक

सागरिका ने बेटे को जन्म दिया है. डिलीवरी के कुछ दिनों बाद सागरिका ने बेटे की पहली झलक फैन्स को दिखाई है. कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. 

इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सागरिका ने वैसे तो बेबी का चेहरा छिपाया हुआ है, लेकिन वो उसपर खूब प्यार भी लुटाती दिख रही हैं. 

बता दें कि शादी के 8 साल बाद सागरिका मां बनी हैं. मदरहुड पीरियड एन्जॉय कर रही हैं. फिलहाल के लिए वो कुछ समय पर्दे से दूर रहेंगी. 

बेटे की परवरिश पर फोकस करेंगी. सागरिका, एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक बिजनेसवुमन भी हैं. हांड प्रिंटेड साड़ियों का बिजनेस करती हैं. 

सागरिका ने जो तस्वीरें बेटे की शेयर की हैं, उसके कैप्शन में उन्होंने हार्ट और हाथ जोड़ने वाली इमोजी बनाई है. साथ ही ईविल आई भी इमोजी बनाई है. 

सागरिका राजघराने से ताल्लुक रखती हैं. एक्ट्रेस की दादी सीता राजे घाटगे, इंदौर के महाराजा तुकोजीराव होल्कर की बेटी थीं.