क्र‍िकेटर जहीर खान की बीवी बनकर खत्म हुआ करियर? एक्ट्रेस ने बताया क्या करती हैं अब

8 May 2024

Credit: Social Media

शाहरुख खान की फिल्म 'चक दे इंडिया' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस सागरिका घाटगे ने साल 2017 में पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान से शादी की थी. 

सागरिका ने क्यों छोड़ी इंडस्ट्री?

शादी के बाद सागरिका ने शोबिज से दूरी बना ली. साल 2020 के बाद से वो किसी भी प्रोजेक्ट में नहीं दिखीं. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि सागरिका ने पति की वजह से इंडस्ट्री छोड़ी है.

एक्ट्रेस ने अब खुद शोबिज से दूर होने की असली वजह बताई है. News18 संग बातचीत में सागरिका ने कहा- ये पूरी तरह से गलत है. मेरे हसबैंड बहुत सपोर्टिव हैं. 

मैं जो भी करती हूं, उसमें वो हमेशा मेरा बेस्ट ही चाहते हैं. वो मेरे सबसे बड़े चीयरलीडर हैं. शादी की वजह से मैंने फिल्में नहीं छोड़ी हैं, बल्कि जहीर तो मुझे काम करने के लिए मोटिवेट करते हैं. 

वो एक ऐसे इंसान हैं, जो किसी भी निगेटिव विचार को पॉजिटिव में बदल सकते हैं. 

सागरिका ने ये भी बताया कि वो इंडस्ट्री से भले ही दूर हैं, लेकिन वो अब अपना बिजनेस करती हैं. 2 साल पहले उन्होंने अपनी मां के साथ मिलकर हैंड-पेंटिड साड़ियों का ब्रांड लॉन्च किया था. इसका क्रेडिट सागरिका ने पति जहीर खान को दिया.

सागरिका बोलीं- मेरा ब्रांड Akutee उन्ही का आइडिया है. उन्होंने ही मुझसे कहा था कि मुझे अपनी मां के लिए ये शुरू करना चाहिए. 

जहीर ने ही मुझे याद दिलाया की मैं बचपन से मां के प्रिंट किए हुए कपड़े पहन रही हूं. उन्होंने कहा कि अब मुझे इसे दुनिया के सामने लाना चाहिए.