16 June 2025
Credit: Sagarika Ghatge
बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटगे मदरहुड पीरियड एन्जॉय कर रही हैं. सागरिका, अप्रैल के महीने में मां बनी हैं. इन्होंने बेटे को जन्म दिया था.
बेटे का नाम फतेहसिंह खान रखा है. फादर्स डे के मौके पर सागरिका ने बेटे का फेस रिवील किया है. बेटा बेड पर लेटा है और पति जहीर खान उसके साथ खेल रहे हैं.
सागरिका ने फादर्स डे पर जहीर के लिए लंबी-चौड़ी पोस्ट भी लिखी है- एक्ट्रेस ने लिखा- मैं कैप्शन्स अक्सर ही नहीं लिखती हूं, पर आज लिख रही हूं. क्योंकि किसी दिन हमारा बेटा इसे पढ़ेगा और उसको पता लगेगा.
वो कितना किस्मत वाला है कि तुम उसे मिले हो. तुम्हारे अंदर जो सबके लिए प्यार है, जिस तरह तुम सबका ख्याल रखते हो, वो शानदार है.
अगर हमारा बेटा थोड़ा भी तुम्हारी तरह ग्रो करता है तो वो सच में बहुत भाग्यशाली होगा. जिस तरह तुम सबकी केयर करते हो जो भी तुम्हारे सामने आता है.
किस तरह तुम मुश्किल दौर में चीजों को पकड़कर रखते हो और शांत स्वभाव के साथ उसे हैंडल करते हो, बात करते हो, ये सभी चीजें तुम्हें स्पेशल बनाती हैं.
हमारे बेटे की नजरों के सामने तुम उसके लिए बेस्ट उदाहरण हो. हैप्पी फादर्स डे जहीर खान. सागरिका ने फोटो और कैप्शन के साथ नजरबट्टू इमोजी भी लगाई है.