27 Aug 2025
Photo: Instagram @sagarikaghatge
फिल्म 'चक दे' से मशहूर हुईं सागरिका घाटगे मां बन चुकी हैं. 4 महीने का इनका बेटा है, जिसका नाम फतेहसिंह खान रखा है.
Photo: Instagram @sagarikaghatge
गणेश चतुर्थी के मौके पर सागरिका ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने नन्हे बेटे का चेहरा दिखाया है. फैन्स फतेहसिंह की क्यूटनेस पर फिदा हो रहे हैं.
Photo: Instagram @sagarikaghatge
सागरिका ने कैप्शन में लिखा- सभी को गणेश चतुर्थी की ढेर सारी बधाइयां हमारी ओर से. गणपति बाप्पा मोर्या. जहीर भी इस त्योहार को जोरो-शोरों से मनाते दिख रहे हैं.
Photo: Instagram @sagarikaghatge
बता दें कि सागरिका शादी के 8 साल बाद मां बनीं. उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर रिवील नहीं की. हालांकि, जब बेटा हो गया तो उसके बाद उन्होंने फैन्स को खुशखबरी दी.
Photo: Instagram @sagarikaghatge
प्रेग्नेंसी के दौरान वो सोशल मीडिया पर काफी कम एक्टिव नजर आईं. शादी के बाद सागरिका ने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था.
Photo: Instagram @sagarikaghatge
वो किसी भी वेब सीरीज या फिर फिल्म में नजर नहीं आईं. हालांकि, सागरिका अब बिजनेसवुमन बन चुकी हैं. साड़ियों का इनका बिजनेस है.
Photo: Instagram @sagarikaghatge
मां के साथ मिलकर ये बिजनेस कर रही हैं. इसके अलावा बेटे फतेहसिंह की परवरिश पर वो ध्यान दे रही हैं. अभी शोबिज से दूर रहने का उन्होंने फैसला लिया है.
Photo: Instagram @sagarikaghatge