डिप्लोमैट में बुर्का पहनकर पर्दे पर दिखीं एक्ट्रेस सादिया, बताया किस बात का था डर  

28 March 2025

Credit: Instagram/@sadiaakhateeb

बॉलीवुड एक्ट्रेस सादिया खातीब इन दिनों अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत रही हैं. उनकी फिल्म 'द डिप्लोमेट' की हर जगह तारीफ हो रही है.

सादिया खातीब की 'द डिप्लोमेट'

फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से खूब सराहना मिल रही है. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म फीकी पड़ गई है. सादिया ने फिल्म में एक मुसलिम लड़की का किरदार प्ले किया जो पाकिस्तान में फंसी हुई थी. 

हाल ही में सादिया से 'इंडियन एक्सप्रेस' संग इंटरव्यू के दौरान फिल्म में एक मुसलमान लड़की के किरदार निभाने पर सवाल किया गया. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत विधु विनोद चोपड़ा की 'शिकारा' से की थी जिसमें वो एक कश्मीरी पंडित का किरदार निभा रही थीं.

अब वो जॉन की फिल्म में एक इंडियन मुसलिम लड़की प्ले कर रही हैं. सादिया का कहना है कि उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि ऑडियंस उन्हें एक कश्मीरी पंडित के बाद सीधा एक बुर्के में देखेंगी. 

उनका मानना है कि एक स्क्रिप्ट एक्टर को खुद चुनती है. सादिया ने कहा, 'मुझे इस बात से सचमुच फर्क नहीं पड़ता है. मैं इसे उस नजरिए से नहीं देखती. मैं बस ये देखती हूं कि क्या मैं जो पढ़ रही हूं वो मुझे करना चाहिए, कौन इसे बना रहा है, क्या ये अच्छा किरदार है.'

'आप इसी तरह सोचते हैं. मैं इस बात की शुक्रगुजार हूं कि मैं दोनों किरदार में समानता नहीं निकाल सकती. ज्यादातर एक स्क्रिप्ट आपको चुनती है. इसका कोई और तरीका नहीं है.'

सादिया ने आगे अपने किरदार उजमा अहमद पर भी बात की. उन्होंने कहा कि फिल्म के डायरेक्टर शिवम नायर ने उन्हें असली उजमा से मिलने नहीं दिया था क्योंकि वो चाहते थे कि एक्ट्रेस सिर्फ स्क्रिप्ट के हिसाब से काम करें. 

उन्होंने फिल्म की शूट के दौरान सिर्फ अपने डायरेक्टर की सुनी और किरदार को प्ले किया. हालांकि अब सादिया असली उजमा अहमद से फिल्म के प्रमोशन्स के दौरान मिली चुकी हैं. 

सादिया ने अपना बॉलीवुड डेब्यू 2020 में किया था. जिसके बाद से वो सिर्फ तीन फिल्मों में नजर आई हैं. 'शिकारा' और 'द डिप्लोमेट' के अलावा वो अक्षय कुमार की 'रक्षाबंधन' में काम कर चुकी हैं.