13 April 2023 PC: Instagram

जब अनजान शख्स ने एक्ट्रेस पर फेंकी शराब, इवेंट में हुआ ऐसा हादसा, फिर...

कुब्रा के साथ हुई बदसलूकी

एक्ट्रेस कुब्रा सैत के साथ एक बार अजीब सा हादसा हुआ था. वो एक लग्जरी शादी की होस्ट बनकर पहुंची थीं, लेकिन जल्द ही अपने फैसले पर पछतावा कर बैठीं. 

Pic Credit: Getty Images

कुब्रा को एक एग्जॉटिक लोकेशन पर होने वाली शादी में होस्ट के तौर पर बुलाया गया था. लेकिन ठहरने के लिए उन्हें बाकि एंटरटेनर्स के साथ एक बोट दी गई थी. 

Pic Credit: Getty Images

हालांकि कई बातचीत और धमकियों के दौर के बाद एक्ट्रेस को 800 डॉलर दिए गए, अलग से कमरा लेने के लिए. लेकिन उनकी परेशानियां यहीं खत्म होने वाली नहीं थी. 

Pic Credit: Getty Images

अपनी होस्टिंग ड्यूटीज को निभाते हुए एक्ट्रेस ने संगीत फंक्शन को ज्वाइन किया. कुब्रा ने कहा- जल्द ही मुझे एहसास हुआ कि ये शादी कम स्ट्रिपटीज शो ज्यादा है. 

Pic Credit: Getty Images

एक्ट्रेस ने कहा- वहां लड़कियां पैसों के लिए कुछ भी करने को तैयार थीं. डांसिंग गर्ल्स मर्दों को रिझाने के एक्ट कर रही थीं. 

Pic Credit: Getty Images

लेकिन इसी दौरान उनके साथ एक और हादसा हुआ. कुब्रा ने बताया- एक आदमी ने उनके बैक पर शैम्पेन फेंक दिया. उसे लगा इस हरकत से वो मेरी अटेंशन पा लेगा. 

Pic Credit: Getty Images

लेकिन एक्ट्रेस को गुस्सा आ गया. उन्होंने अपनी ग्लास को जमीन पर फेंकते हुए कहा- अगर फिर से ऐसी हरकत की तो यही कांच तुम्हारे शरीर में घुसा दूंगी. 

Pic Credit: Getty Images

कुब्रा ने कहा - उसके बाद से मैंने ऐसी शादियों से तौबा कर ली है. मैं दूरी रखना ही बेहतर समझती हूं. या फिर पहले ही सारी बातें डिस्कस कर लेती हूं. 

Pic Credit: Getty Images

कुब्रा हाल ही में शाहिद कपूर की सीरीज फर्जी में नजर आई थीं. एक्ट्रेस सेक्रेड गेम्स के लिए भी जानी जाती हैं. 

Pic Credit: Getty Images