एक्ट्रेस कुब्रा सैत के साथ एक बार अजीब सा हादसा हुआ था. वो एक लग्जरी शादी की होस्ट बनकर पहुंची थीं, लेकिन जल्द ही अपने फैसले पर पछतावा कर बैठीं.
कुब्रा को एक एग्जॉटिक लोकेशन पर होने वाली शादी में होस्ट के तौर पर बुलाया गया था. लेकिन ठहरने के लिए उन्हें बाकि एंटरटेनर्स के साथ एक बोट दी गई थी.
हालांकि कई बातचीत और धमकियों के दौर के बाद एक्ट्रेस को 800 डॉलर दिए गए, अलग से कमरा लेने के लिए. लेकिन उनकी परेशानियां यहीं खत्म होने वाली नहीं थी.
Pic Credit: Getty Imagesअपनी होस्टिंग ड्यूटीज को निभाते हुए एक्ट्रेस ने संगीत फंक्शन को ज्वाइन किया. कुब्रा ने कहा- जल्द ही मुझे एहसास हुआ कि ये शादी कम स्ट्रिपटीज शो ज्यादा है.
Pic Credit: Getty Imagesएक्ट्रेस ने कहा- वहां लड़कियां पैसों के लिए कुछ भी करने को तैयार थीं. डांसिंग गर्ल्स मर्दों को रिझाने के एक्ट कर रही थीं.
Pic Credit: Getty Imagesलेकिन इसी दौरान उनके साथ एक और हादसा हुआ. कुब्रा ने बताया- एक आदमी ने उनके बैक पर शैम्पेन फेंक दिया. उसे लगा इस हरकत से वो मेरी अटेंशन पा लेगा.
Pic Credit: Getty Imagesलेकिन एक्ट्रेस को गुस्सा आ गया. उन्होंने अपनी ग्लास को जमीन पर फेंकते हुए कहा- अगर फिर से ऐसी हरकत की तो यही कांच तुम्हारे शरीर में घुसा दूंगी.
कुब्रा ने कहा - उसके बाद से मैंने ऐसी शादियों से तौबा कर ली है. मैं दूरी रखना ही बेहतर समझती हूं. या फिर पहले ही सारी बातें डिस्कस कर लेती हूं.
कुब्रा हाल ही में शाहिद कपूर की सीरीज फर्जी में नजर आई थीं. एक्ट्रेस सेक्रेड गेम्स के लिए भी जानी जाती हैं.