सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का फाइनली इस IPL में डेब्यू हो गया है. उन्हें पिच पर खेलते देख हर कोई एक्साइटेड हो रहा है.
अर्जुन मुंबई इंडियन्स टीम की ओर से खेल रहे हैं. बीते दिन उनका मुकाबला शाहरुख की टीम कोलकाता नाइट राईडर्स से हुआ.
हालांकि अर्जुन शाहरुख की टीम से कम्पीट कर रहे थे, लेकिन अपने दोस्त सचिन के बेटे को अपनी आंखों के सामने खेलता देख एक्टर भी भावुक हो उठे.
Pic Credit: Getty Imagesशाहरुख अर्जुन को फील्ड पर देख बहुत प्राउड फील कर रहे थे. उन्होंने ट्वीट कर अपनी फीलिंग्स को शेयर किया.
Pic Credit: Getty Imagesशाहरुख ने लिखा- IPL का ये कॉम्पिटिशन कितना भी तगड़ा हो, लेकिन जब आप अपने दोस्त के बेटे यानी अर्जुन तेंदुलकर को फील्ड पर खेलता देखते हो, इसकी बात ही अलग होती है.
Pic Credit: Getty Imagesइसी के साथ शाहरुख ने सचिन तेंदुलकर को टैग करते हुए लिखा- सचिन ये कितना प्राउड मोमेंट है. अर्जुन को मेरी ओर से बहुत बहुत बधाई.
शाहरुख के इस ट्वीट पर फैंस भी कमेंट कर अपनी विशेज दे रहे हैं. एक ने लिखा- झूमे जो अर्जुन.
वहीं एक और ने लिखा- मुझसे तो इंतजार नहीं हो रहा, अर्जुन की परफॉर्मेंस देखने का.
एक दूसरे यूजर ने शाहरुख की बढ़ाई की, लिखा- इसे कहते हैं सच्चा स्पोर्ट्स पर्सन, इनके खिलाफ खेल रहा है, तब भी खुश हो रहे हैं.