20 AUG 2025
Credit: Credit Name
तृप्ति डिमरी, रणबीर कपूर स्टारर एनिमल फिल्म से नेशनल क्रश बन गई थीं. इसके बाद उनके खाते में एक के बाद एक फिल्म आई.
Photo: Instagram @tripti_dimri
एक्ट्रेस ने विक्की विद्या का वो वाला वीडियो, बैड न्यूज, भूल भुलैया 3 जैसी कई फिल्में कीं. लेकिन किसी भी फिल्म ने तृप्ति को पहचान दिलाने में मदद नहीं की.
Photo: Instagram @tripti_dimri
तृप्ति के साथ एनिमल फिल्म में काम कर चुके एक्टर सौरभ सचदेवा ने इस पर बात की. गलट्टा हिंदी से उन्होंने तृप्ति की फिल्म चॉइस के फैसले को जोखिम भरा बताया.
Photo: Instagram @saurabhsachdeva77
सौरभ ने कहा कि- तृप्ति कैसे जान पाएगी कि वो ऐसी फिल्मों के लिए सही है या नहीं, जब तक वो उन्हें नहीं करती? वो तभी जान पाएगी जब वो ये फिल्में करेगी और जोखिम उठाएगी.
Photo: Instagram @saurabhsachdeva77
'एक एक्टर का काम होता है जोखिम लेना, हम रोज एक ही काम नहीं करते. हम एक्सपेरिमेंट करते हैं, और कभी-कभी एक्सपेरिमेंट फेल हो सकते हैं.'
Photo: Instagram @tripti_dimri
'इसका मतलब ये नहीं कि वो असफल है. मैं स्कूल और खेलों में कई बार फेल हुआ हूं. लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि मैं असफल हूं.'
Photo: Instagram @tripti_dimri
सौरभ ने आगे कहा कि- हो सकता है वो फेल हो गई हो, फिल्में फेल हुई हों, उसके प्रदर्शन फेल हुए हों लेकिन सचिन तेंदुलकर भी कभी-कभी बिना रन बनाए आउट हुए हैं.
Photo: Instagram @saurabhsachdeva77
'मैं उनकी तुलना नहीं कर रहा, बस इतना कह रहा हूं कि वो जोखिम लेने की कोशिश कर रही हैं, जो एक कलाकार के लिए बहुत खूबसूरत बात है.'
Photo: Instagram @tripti_dimri
तृप्ति की हाल ही में धड़क 2 रिलीज हुई थी, बावजूद अच्छी कहानी के वो टिकट खिड़की पर दम तोड़ गई. इस पर सौरभ ने कहा कि फिल्म ने एक्ट्रेस ने अच्छा काम किया है.
Photo: Instagram @tripti_dimri