7 MAY 2024
Credit: Getty/Sabyasachi Insta
मेट गाला 2024 में बॉलीवुड ब्यूटी आलिया भट्ट ने जहां अपने फैशन का टशन दिखाया. वहीं इंडियन डिजाइनर सब्यासाची मुखर्जी ने इतिहास रचा.
सब्यासाची ग्लोबल फैशन इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. वो मेट गाला कारपेट पर चलने वाले पहले इंडियन डिजाइनर बन गए हैं. ऐसा कर उन्होंने हिस्ट्री क्रिएट की है.
डिजाइनर ने 'सब्यासाची रिजॉर्ट 2024' कलेक्शन से एंब्रॉयडर्ड कॉटन डस्टर कोट कैरी किया. इस कोट को उन्होंने व्हाइट शर्ट, बेज पैंट संग पहना.
उन्होंने 'सब्यासाची हाई ज्वैलरी' से पर्ल, एमराल्ड, डायमंड, टूरमैलीन लेयर्ड नेकपीस और कड़े पहने. ये ज्वैलरी उनके लुक को कॉम्पलिमेंट कर रही थी.
अपने लुक को उन्होंने टिन्टेड सनग्लासेज, ब्राउन शूज के साथ सुपर स्टाइलिश बनाया. सोशल मीडिया पर डिजाइनर का लुक चर्चा में बना हुआ है.
कईयों को जहां सब्यासाची का स्वैग पसंद आ रहा है. उनके स्टाइलिश लुक की तारीफ की है. शख्स ने लिखा- आपने इंडिया को गर्व महसूस कराया है.
लेकिन कुछ लोग सब्यासाची को रणवीर सिंह समझ रहे हैं. एक्टर के अतरंगी फैशन सेंस से डिजाइनर को कंपेयर कर रहे हैं.
सभी जानते हैं रणवीर सिंह हमेशा से हाई ऑन फैशन रहे हैं. उनके अतरंगी और डेयरिंग ड्रेसअप ने कई दफा लोगों के होश उड़ाए हैं.
सब्यासाची को हमेशा लोगों ने एलीगेंट फैशन को प्रेजेंट करते देखा है. उनका यूं अपने लुक संग एक्सपेरिमेंट करना, quirky लुक में दिखना कईयों को सरप्राइज कर रहा है.
सब्यासाची इंडियन फैशन वर्ल्ड का बड़ा नाम हैं. उनके डिजाइनर लहंगे में कई एक्ट्रेसेस दुल्हन बनी हैं. कटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा ने उनके बनाए जोड़े में शादी की.
सब्यासाची फैशन के अलावा ज्वैलरी डिजाइनर भी हैं. बॉलीवुड मूवीज जैसे गुजारिश, बाबुल, रावण, इंग्लिश विंग्लिश के लिए उन्होंने कॉस्ट्यूम डिजाइन किए हैं.