पति के प्यार में दीपिका की ननद ने छोड़ी लग्जरी लाइफ, गांव में बसाया घर 

9 सितंबर 2023

PC: Instagram/Youtube

टेलीविजन एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की ननद और Vlogger सबा इब्राहिम ने यूट्यूब पर नया वीडियो शेयर किया है.

 सबा ने गांव में बसाया घर 

वीडियो में सबा ने बताया कि वो मुंबई से ससुराल मौदहा पहुंच गई हैं.

ससुराल पहुंचकर सबसे पहले उन्होंने घर के पेंडिंग काम निपटाए. इसके बाद वो अपने नए किचन को सेट करने में लग गईं. 

 सबा ने अपने फ्लोर पर किचन और हॉल बनवाया है. ताकि उन्हें छोटी-मोटी चीज के लिए बार-बार नीचे वाले फ्लोर पर ना जाना पड़े. 

नए किचन के लिए उन्होंने पहले बर्तन की शॉपिंग की, जिसमें बर्तन रखने वाली रैक और कुकर जैसे आइटम्स शामिल थे.

सबा कहती हैं कि वो किचन को देसी स्टाइल में रखना चाहती हैं, उन्हें पूरी तरह से मॉर्डन किचन नहीं चाहिए.

यूट्यूबर का कहना है कि आज से पहले जब मॉर्डन चीजें नहीं हुआ करती थीं. तब भी लोग गुजारा करते, तो अब इन चीजों के साथ जिंदगी क्यों नहीं जी सकती है.

 मौदहा से मुंबई और मुंबई से मौदहा आते-जाते हुए सबा को थोड़ी दिक्कत भी होती है. पर वो कहती हैं कि फैमिली की खुशी के लिए उन्हें ये करना अच्छा लगता है. 

पति के प्यार में सबा लग्जरी लाइफ छोड़ कर देसी लाइफ जीने के लिए तैयार हैं. ये देखकर उनके फैंस काफी खुश हैं. लोग उन्हें डाउन-टू-अर्थ इंसान बता रहे हैं.