सबा इब्राहिम इन दिनों अपने ससुराल मौदहा में हैं. ससुराल में रहकर भी सबा अपने फैंस से कनेक्टेड रहती हैं और वीडियो शेयर करके लाइफ की हर अपडेट देती रहती हैं.
सबा ने चूल्हे पर बनाया हलवा
बकरीद सेलिब्रेशन के बाद सबा ने अपनी ननद के लिए खास हलवा तैयार किया है. हलवा का नाम सुनकर इसे हल्के में मत लीजिये, क्योंकि इसे बनाने में सबा की आंखों से कई आंसू टपके हैं.
आंसू सुनकर घबरा गए क्या? टेंशन मत लीजिए. सबा के आंसू क्यों निकले, वो भी बताते हैं. असल में सबा को मुंबई में लग्जरी लाइफ जीने की आदत है, पर ससुराल में उन्होंने चूल्हे पर हलवा बनाने की कोशिश की.
हलवा बनाने के लिए पहले उन्होंने उसे सिल बट्टे पर दाल पीसी. मिक्सी में भी पीसने का प्रयास किया था, लेकिन उससे काम बन नहीं पाया. इसके बाद काम आया देसी सिलबट्टा.
दाल पीसने के बाद चूल्हे पर हलवा बनाने का सिलसिला शुरू हुआ. सबा को लग रहा था कि चूल्हे पर हलवा बनाना हलवा काम है. पर ऐसा नहीं हुआ.
कुकिंग करते वक्त सबा चूल्हे से निकलने वाले धुएं से परेशान हो गईं. उनकी आंखों से आंसू आ गए. वो ज्यादा देर तक चूल्हे के सामने नहीं बैठ पाईं और वहां से हट गईं.
इसके बाद सबा के पति ने हलवे पर पर अपना हाथ आजमाया, लेकिन वो भी चोटिल होकर हट गए. अंत में उनकी बाजी ने अधूरे काम को पूरा किया और इस तरह स्वादिष्ट हलवा बनकर तैयार हुआ.
चने की दाल का हलवा सबा की ननद के लिए बनाया गया है, जो कि सउदी अरब में रहती हैं. ससुराल वालों के लिए सबा की मेहनत देखकर लगता है कि पति के प्यार में वो कुछ भी करने को तैयार हैं.
सबा इब्राहिम टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम की बहन हैं. वो एक व्लॉगर भी हैं. सबा ने पिछले साल 6 नवंबर को यूपी, मौदहा के रहने वाले खालिद नियाज से निकाह किया था.