यूट्यूबर सबा इब्राहिम आज बड़ी स्टार हैं. वे अपने भाई-भाभी की तरह सेलेब्रिटी हैं.
बीते सालों में सबा के लुक्स और पर्सनैलिटी में बड़ा बदलाव आया है.
सबा का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन हुआ है, जो किसी को भी हैरान कर सकता है.
सबा जब 28 साल की थीं, तब वे 80 किलो की थीं. उनकी पुरानी फोटो देख दंग रह जाएंगे.
बढ़े वजन की वजह से सबा को PCOS और थायरॉइड जैसी बीमारियां हुईं.
उन्हें पीरियड्स में दिक्कत होने लगी. चेहरे पर आए दिन पिंपल्स होते थे.
फिर सबा ने वजन घटाने पर फोकस किया. हेल्दी खाया, ज्यादा पानी पिया.
योगा, वॉकिंग, जिम सब कुछ किया. टेंशन और स्ट्रेस से तौबा की, कम मात्रा में खाना शुरू किया.
इतनी सारी चीजों को रूटीन में लाने के बाद सबा का मेकओवर हुआ. अब वे स्लिम और फिट दिखती हैं.