'कितनी एडिटिंग कर दी', लुक पर ट्रोल हुईं दीपिका की ननद सबा, बोलीं- जो गिर के...

10 OCT 2023

Credit: Saba Ibrahim Insta

दीपिका कक्कड़ की ननद और शोएब इब्राहिम की बहन सबा इब्राहिम एक बार फिर ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं. 

बॉडीशेम हुई सबा

सबा ने कुछ तस्वीरें पोस्ट की, जहां वो आसमानी नीले रंग के सूट में नजर आ रही हैं. सबा का लुक बेहद सिंपल है.

लेकिन यूजर्स को उनका स्टाइल पसंद नहीं आया. कमेंट कर कई लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया. 

एक ने कहा- ओह गॉड सबा इतनी बुरी स्टाइलिंग, और ये हिजाब है रुमाल नहीं, ठीक से पहन लिया होता. 

वहीं एक और ने लिखा- कैसा फेस है इनका, कभी मोटा कभी पतला. कितनी एडिटिंग कर दी, व्लॉग में तो अलग दिखती हो.

हालांकि फैंस को सबा का अंदाज बेहद पसंद आया. उन्होंने कमेंट कर सबा की खूब तारीफ की और कहा- सिंपलिसिटी सबसे अच्छी.

हालांकि सबा ने अपने कैप्शन से सबको जवाब दे दिया है. उन्होंने एडिट कर इसे वापस लिखा है. 

सबा ने लिखा- जो गिरकर संभल जाता है. वो अक्सर जिंदगी को समझ जाता है.