30 MARCH
Credit: Instagram
यूट्यूबर सबा इब्राहिम मां बनने वाली हैं. लेकिन प्रेग्नेंसी जर्नी उनके लिए इतनी आसान नहीं रही है.
अपने लेटेस्ट व्लॉग में सबा ने प्रेग्नेंसी में हो रही दिक्कतों पर बात की है. उन्होंने बताया वो कैसे इस सिचुएशन से डील कर रही हैं.
सबा ने बताया कि वो प्रेग्नेंसी की जर्नी में काफी थक जाती हैं. फैंस के लिए शूट करना भी उन्हें याद नहीं रहता है.
उन्होंने कहा- मुझे प्रेग्नेंसी के दौरान इतनी गर्मी लगती है कि कमरे को बहुत ठंडा रखना पड़ता है. AC का टेम्प्रेचर सबसे कम होने पर भी मुझे पसीना आता है.
मैं आपको नहीं दिखा सकती कि कैसे गर्मी की वजह से मेरा सिर पूरी तरह से पसीने में भीग जाता है और मेरे बाल नम हो जाते हैं.
मुझे नहीं पता कि क्या सभी महिलाएं ऐसा एक्सपीरियंस करती हैं. मैंने सुना है कि कुछ प्रेग्नेंट महिलाओं को गर्मियों में भी बहुत ठंड लगती है.
मालूम हो, सबा का 2023 में मिसकैरिज हुआ था. बच्चा खोने के बाद सबा को गहरा झटका लगा था.
दोबारा से प्रेग्नेंट होने पर वो काफी खुश हैं. 30 जनवरी 2025 को सबा ने अपनी प्रेग्नेंसी इंस्टा पर ऑफिशियल की थी.
सबा दीपिका कक्कड़ की ननद और शोएब इब्राहिम की बहन हैं. ननद सबा का प्रेग्नेंसी के दिनों में दीपिका खास ख्याल रख रही हैं.