कैंसर के दर्द में थीं दीपिका, बेटे का जश्न मनाने पर ट्रोल हुई ननद सबा, बोलीं- भाभी की हालत...

17 June 2025

Credit: Instagram

एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इब्राहिम की ननद सबा हाल ही में मां बनी हैं. बेटे हैदर को जिंदगी में पाकर सबा की खुशी का ठिकाना नहीं है.

सबा का हेटर्स को जवाब

लेकिन बीता 1 महीना उनके लिए काफी मुश्किल रहा था. क्योंकि इसी वक्त उनकी डिलीवरी भी हुई. भाभी दीपिका की लिवर कैंसर की भी तभी जानकारी मिली.

इब्राहिम परिवार को इन मुश्किल पलों में फैंस की दुआओं का साथ मिला. दीपिका की कैंसर सर्जरी सक्सेसफुल रही. 11 दिन अस्पताल में रहने के बाद वो डिस्चार्ज हो चुकी हैं.

लेकिन इस बीच दीपिका की ननद को बैकलैश झेलना पड़ा था. क्योंकि दीपिका के अस्पताल में एडमिट रहते हुए उन्होंने बेटे की अकीका सेरेमनी की थी.

हेटर्स को जवाब देते हुए सबा ने नए व्लॉग में कहा- हमारे लिए ये पूरा महीना मुश्किल रहा था. हैदर के जन्म लेने से पहले भी समय टफ था. मुझे भाभी की रिपोर्ट्स की टेंशन थी.

''सोच रही थी रिपोर्ट्स सही आएंगी या नहीं. मैं इसके बारे में बात नहीं कर रही थी क्योंकि मैं उस हालत में नहीं थी. लोग क्लिक्स के लिए निगेटिव बातें बोल रहे हैं.''

''बेटे हैदर की अकीका सेरेमनी के लिए सबा ने कहा- बच्चे के जन्म के 7 दिन बाद ये सेरेमनी करनी जरूरी थी.''

''आमतौर पर ये सेरेमनी ग्रैंड होती है, लेकिन हमने इसे सिंपल रखा. क्योंकि भाई और भाभी दोनों ही अस्पताल में थे. ''

सबा ने बताया कि अगर भाभी सेलिब्रेशन में चाहकर भी शामिल नहीं हो सकती थीं. हमारे लिए भाभी की हेल्थ, उनकी सेफ्टी ज्यादा जरूरी थी.

''बोलने वाले तो सब बोलेंगे, लेकिन भाभी को इंफेक्शन होने का खतरा था. उनकी सेफ्टी किसी भी ग्रैंड सेलिब्रेशन से कहीं ज्यादा जरूरी थी.''