ससुराल में क्यों परेशान हुईं सबा? शौहर से बोलीं- अब मुझसे नहीं होता

8 July 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सबा इब्राहिम इन दिनों अपने ससुराल मौदहा में हैं. ससुराल में वो खूब एंजॉय कर रही हैं. वहां सबा कभी घरवालों के लिए कुकिंग करती हैं, तो कभी शॉपिंग पर निकल जाती हैं. 

सबा ने शौहर से किया मजाक

पर इस बार उन्होंने कुछ अलग किया. पहली बार सबा ने अपने शौहर खालिद नियाज उर्फ सनी के साथ एक प्रैंक किया है. 

नए व्लॉग में सबा फैंस से कहती हैं, 'मैं सनी के साथ पहली बार एक प्रैंक करने जा रही हूं.' इसके बाद वो कैमरा सेट करती हैं और पति को कमरे में बुलाती हैं. 

सबा, सनी से कहती हैं- आप अपना एक यूट्यूब चैनल खोल लो. मुझसे अब ये काम नहीं होता है. मैं परेशान हो गई हूं.

जवाब में सनी कहते हैं, 'क्यों मैं यूट्यूब चैनल क्यों खोल लूं. ये आईडिया कहां से आया है. मैं ये काम नहीं करता हूं' 

फिर सबा कहती हैं कि 'आप ये काम क्यों नहीं कर सकते. सारे कपल्स के यूट्यूब चैनल होते हैं. आप अपना व्लॉग बनाना और मैं अपना व्लॉग बनाऊंगी.' 

हालांकि, सबा ज्यादा देर तक ये प्रैंक नहीं कर पाईं और उनकी हंसी छूट जाती है. सनी को पता चल जाता है कि उनके साथ मजाक हो रहा था. 

वी़डियो के अंत में सनी कहते हैं कि 'वैसे अगर ये सच भी होता, तो भी मैं कभी यूट्यूब चैनल नहीं खोलता. मैं अपना बिजनेस करूंगा और उसी में खुश हूं.'

छोटे से प्रैंक के बाद हमेशा की तरह सबा और सनी ने व्लॉग की हैप्पी एंडिंग की. दोनों की मस्ती-भरी नोक-झोंक देखकर इनके फैंस खुश नजर आ रहे हैं.

सबा इब्राहिम टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम की बहन हैं. वो एक व्लॉगर भी हैं. सबा ने पिछले साल 6 नवंबर को यूपी, मौदहा के रहने वाले खालिद नियाज से निकाह किया था.