हनीमून पर कहां जाऊं? मिसकैरिज का दर्द झेलने के बाद पूछ रहीं सबा इब्राहिम

24  मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

हाल ही में सबा इब्राहिम का मिसकैरिज हुआ और उनका मां बनने का सपना टूट गया. 

हनीमून पर जाने को तैयार सबा 

सबा इस दर्द से बाहर आने की कोशिश कर रही हैं. इसलिए वो मुंबई से अपने ससुराल मौदहा चली गई हैं. 

ससुराल पहुंचकर सबा हनीमून पर जाने का प्लान बना रही हैं, जिसके लिए उन्होंने फैंस सजेशन भी मांगा है. 

नए व्लॉग में सबा मिसकैरिज के बाद बॉडी में आए बदलाव पर बात करते हुए कहती हैं, अभी बॉडी में दर्द रहता है. ज्यादा चलने पर थकान होती है. पर वो धीरे-धीरे ठीक हो जाएगा. 

व्लॉग की शुरुआत सबा ने की. इसके बाद बात को आगे उनके पति सनी ऊर्फ खालिद रियाज ने बढ़ाया. वो कहते हैं, आप सबको पता है कि हम शादी के बाद कहीं गए नहीं हैं. 

शादी के बाद से बस हमारा मुंबई और मौदहा आना-जाना लगा हुआ है. इस चक्कर में शादी के 6 महीने हो गए और हम कहीं नहीं गए. मतलब जैसे बाकी कपल जाते हैं वैसे नहीं गए. 

सबा और सनी ने पूछा कि फैंस बताइए गर्मी के सीजन में हम इंडिया के अंदर कहां घूम सकते हैं. हम दुबई जाने का सोच रहे थे, लेकिन फिर भाई-भाभी ने कहा कि वहां बहुत गर्मी होगी. 

हम जयपुर, कश्मीर, मनाली, शिमला और लद्दाख जैसी जगहों को लेकर कंफ्यूज हैं. आप सब बताइए कि हमें कहां जाना चाहिए. 

सबा और सनी एक बड़े दर्द से बाहर आने के लिए साथ में घूमने का प्लान बना रहे हैं. जगह चूज करने में आप इनकी मदद करना चाहेंगे क्या?