यूट्यूबर सबा ने खोला नया ब‍िजनेस, मुंबई में खरीदे 2 फ्लैट, रेस्टोरेंट करेंगी लॉन्च, बदली किस्मत

31 Jan 2024

Credit: Instagram

बड़े-बुजर्ग सही कहते हैं कि कर्म करते जाओ, फल ऊपर वाला खुद-ब-खुद दे देगा. यूट्यूबर सबा इब्राहिम इस कहावत का बड़ा उदाहरण हैं.

बदल गई सबा की किस्मत

सबा ने जब अपने यूट्यूब चैनल की शुरूआत की थी, तब शायद ही उन्होंने सोचा होगा कि इतनी जल्दी वो शोहरत और दौलत दोनों कमा लेंगी. सबा बस Vlog बनाती गईं और आज वो करोड़ों की संपत्ति की मालकिन बन गई हैं. 

सबा ने शादी से पहले मुंबई में उसी बिल्डिंग में एक फ्लैट खरीदा, जहां उनके भाई शोएब रहते हैं. सबा ने ना सिर्फ लग्जरी फ्लैट खरीदा, बल्कि उसका बेहतरीन इंटीरियर करा कर उसे लग्जरी लुक भी दिया.

कुछ दिन पहले उन्होंने मुंबई में शहर में दूसरा 2BHK फ्लैट खरीद कर फैमिली और फैंस को सरप्राइज कर दिया. मुंबई में दो लग्जरी फ्लैट लेने के अलावा सबा ने मौदहा में भी एक प्रॉपर्टी में इन्वेस्टमेंट किया हुआ है. शोएब ने भी शादी में उन्हें एक प्रॉपर्टी गिफ्ट की थी.

अब सबा अपने पति के साथ मिलकर सपनों के शहर मुंबई में एक रेस्टोरेंट खोलने जा रही हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने वीडियो के जरिए फैंस के साथ ये बड़ी गुडन्यूज शेयर की थी. 

रेस्टोरेंट का काम चालू हो चुका है. जल्द ही इसकी ओपनिंग भी हो जाएगी. रेस्टोरेंट की ओपनिंग से पहले उन्होंने अपने ससुराल मादौह में एक नया स्टार्टअप शुरू किया है. 

असल में सबा के पति ने सनी ने एक ट्रैवल एजेंसी खोली है. नये बिजनेस के बारे में बताते में उन्होंने कहा- हमने उमराह के लिए ट्रैवल एजेंसी खोली है. जहां हम लोगों को पर्सनल और ग्रुप उमराह कराएंगे.

सबा और सनी का कहना है कि बहुत सारे लोग उमराह पर जाना चाहते हैं, लेकिन उन्हें पता नहीं होता कि कैसे, क्या करना है. हम अपनी एजेंसी के जरिए लोगों को उमराह करने में पूरी मदद करेंगे. 

सनी ने नया स्टार्टअप अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर शुरू किया है. 

सबा अलीशान घर के साथ-साथ लग्जरी कार की भी मालकिन हैं. करियर में तेजी से आगे बढ़ रहीं सबा सिर्फ अपने बारे में ही नहीं सोचती हैं, बल्कि वो दूसरों की मदद भी करती हैं. 

सबा ने एक नन्ही बच्ची को बेहतर जिंदगी देने की नेक पहल की है. उन्होंने नये व्लॉग में फैंस से 4 महीने की मासूम इनारा को लेकर मदद की गुहार लगाई. इनारा SMA नाम की बीमारी से ग्रसित है.

छोटी सी मासूम बच्ची आम बच्चों की तरह अपने हाथ-पैर और गर्दन मूव नहीं कर सकती है. बच्ची के इलाज के लिए पेरेंट्स को साढ़े 14 करोड़ रुपये चाहिए. इलाज के लिए उनके पास सिर्फ दो महीने का समय है. 

बच्ची के माता-पिता ने सबा से सोशल मीडिया पर मदद मांगी थी. सबा बच्ची से मिलने पहुंचीं और उन्होंने उसकी मदद करने की ठानी. सबा का कहना है कि नये व्लॉग से जितने भी पैसे आएंगे. वो उन्हें इनारा के इलाज के लिए यूज करेंगी. 

बाकी उन्होंने फैंस से भी कहा कि जितना हो सके बच्ची की मदद करें, ताकि वो भी आम बच्चों की तरह अपनी जिंदगी जी पाए.