शोएब इब्राहिम की बहन सबा मिसकैरिज का दर्द झेल चुकी हैं. बच्चा खोने के बाद उनसे लगातार बेबी प्लानिंग को लेकर सवाल किए जा रहे हैं.
अपने व्लॉग में सबा ने कहा वो फिलहाल हेल्थ पर फोकस कर रही हैं. सबा ने बताया कैसे चावल खाने की वजह से उनका वजन बढ़ गया. उनके पति सनी को चावल पसंद हैं.
सबा कहती हैं- ढेर सारे प्यार के साथ वो मुझे चावल सर्व करते हैं, मैं उसे खा लेती हूं. सनी कहते हैं वो सबा के लिए चावल खाना बंद कर देंगे.
फिर सबा कहती हैं- मैं चावल खाना अवॉइड करूंगी. मजाक से हटके, कई सारी चीजें हैं जो मुझे खाने से रोकी गई हैं.
मुझे दवाइयां खाना बंद करने को कहा गया है. बेबी प्लानिंग करने से भी रोका गया है क्योंकि मुझे अभी अपनी हेल्थ पर फोकस करना है. जब हम मौदहा आते हैं, हर कोई पूछता है- तुम बच्चा कब कर रहे हो?
मेरे दिमाग में भी ये चलता रहता है. मुझे भी बच्चा चाहिए, लेकिन मैं इस बात को लेकर प्रेशर में नहीं रहना चाहती. पहले मुझे अपनी सेहत का ध्यान रखना है. फिर जब भी अल्लाह की मर्जी होगी, मुझे बच्चा हो जाएगा.
सबा को उनके पति सनी ने सपोर्ट किया. वो कहते हैं- मैं हमेशा सबा को कहता हूं चाहे कोई कुछ भी कहे, बच्चे को लेकर फोर्स करे, सबसे पहले अपनी हेल्थ पर फोकस करना है.
बच्चा कब होता ये मैटर नहीं करता, जब अल्लाह की मर्जी होगी, हमें बच्चा होगा. लोग कहते हैं सबा का वजन बढ़ेगा तो बच्चा होने में दिक्कत होगी. ऐसा कुछ नहीं है.
अगर बच्चा होना होगा तो 100 या 500 किलो के वजन के साथ भी बेबी होगा, लेकिन हां, सबा को हेल्थ पर फोकस करना चाहिए, फिट होना जरूरी है. खुश और स्ट्रेस फ्री रहना चाहिए.
सबा और सनी ने इसी साल अप्रैल में प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी. 1 महीने बाद सबा का मिसकैरिज हो गया था. उन्हें PCOS की भी बीमारी थी.