Source: Instagram 27 Feb 2023

शादी के साढ़े 3 महीने बाद प्रेग्नेंट हुईं दीपिका की ननद सबा? फिर हुआ ऐसा, डॉक्टर से लेनी पड़ी सलाह

प्रेग्नेंसी पर क्या बोलीं सबा इब्राहिम?

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की ननद और यूट्यूबर सबा इब्राहिम सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं. 

सबा की नवंबर 2022 में शादी हुई है. शादी के बाद सबा इब्राहिम मौदहा में पति संग खुशहाल जिंदगी गुजार रही हैं.

सबा अब जल्द ही अपने हसबैंड और सास-ससुर संग उमराह पर जा रही हैं, लेकिन उससे पहले ही उनकी तबीयत खराब हो गई थी. 

दरअसल, सबा को पीरिड्स होने में देरी हो रही थी, ऐसे में उन्होंने अपने परिवार के लोगों संग ये बात शेयर की. 

पीरियड्स ना होने पर सभी को लगा कि सबा प्रेग्नेंट हैं. उनके रिश्तेदार उन्हें टेस्ट करने की सलाह देने लगे. 

 सबा इब्राहिम ने अपने व्लॉग में बताया कि उनके घरवालों का यही मानना था कि कोई खुशखबरी है, लेकिन उन्हें पता था कि वो प्रेग्नेंट नहीं हो सकतीं. 

दरअसल, सबा को हार्मोनल प्रॉब्लम पहले भी रह चुकी है. उन्हें PCOS था. ऐसे में सबा श्योर थीं कि वो प्रेग्नेंट नहीं हैं, बल्कि उनकी बॉडी में हार्मोन्स बिगड़ गए हैं. 

Video Credit: Instant Bollywood

सबा को यकीन था कि हार्मोन बैलेंस बिगड़ने की वजह से उन्हें पीरियड नहीं आ रहे हैं.  फिर 15 दिन बाद जब उन्हें पीरियड्स आए तो उन्होंने राहत की सांस ली. 

Video Credit: Instant Bollywood

पीरियड्स ना आने की वजह से सबा इसलिए परेशान थीं, क्योंकि अगर मक्का जाकर पीरियड्स होते तो वो उमराह नहीं कर पातीं. वो खूब रोती थीं.

Video Credit: Instant Bollywood

लेकिन उमराह पर जाने से पहले ही सबा की प्रॉब्लम दूर हो गई. अब वो खुश हैं.

Video Credit: Instant Bollywood