यूट्यूबर सबा इब्राहिम शादी के बाद कभी मुंबई कभी मौदहा ट्रैवलिंग में बिजी रहती हैं. शादी के बाद वो लग्जरी लाइफ छोड़ यूपी में अपने ससुराल मौदहा शिफ्ट हुई हैं.
सबा ने मनाया मुहर्रम
लेकिन सबा काम के सिलसिले में मुंबई अपने मायके जाती रहती हैं. भाभी दीपिका की डिलीवरी और बेबी के वेलकम के बाद सबा अपने ससुराल लौट आई हैं.
सबा मुहर्रम के लिए मौदहा आई हैं. उनके गांव में मुहर्रम पर लंगर रखा गया. सबा ने व्लॉग में लंगर की तैयारियों और जुलूस की झलक दिखाई.
सबा ने बताया सालों बाद उन्होंने मौदहा में मुहर्रम देखा. बचपन में वो अपनी फैमिली संग गांव में मुहर्रम मनाया करती थीं. लंबे अरसे बाद उन्होंने ये पल दोबारा जिया.
सबा ने हेटर्स को भी जवाब दिया. कुछ लोगों ने उन्हें मुहर्रम मनाने पर ट्रोल किया था. लोगों ने कहा था- तुम शिया हो क्या जो मुहर्रम मना रहे हो?
सबा और उनके पति सनी ने हेटर्स को बताया कि मुहर्रम मनाने के लिए शिया और सुन्नी वाली कोई बात नहीं है. ये फिरकापरस्ती लोगों ने बना दी है.
सनी ने कहा- शिया मुहर्रम मनाते हैं ऐसा कुछ भी नहीं है. जो लोग इस्लाम के लिए शहीद हुए तो क्या हम उनके लिए रोजे, लंगर नहीं रख सकते?
सबा ने कहा शिया और सुन्नी कौन क्या कर रहा है, इस मसले में नहीं पड़े. अपनी-अपनी चीजें करें. जो हैं वो सबके हैं.
सबा के व्लॉग्स फैंस को काफी पसंद आते हैं. मिसकैरिज के बाद सबा की लाइफ अब बैक टू नॉर्मल हो गई है.